साउथ एक्ट्रेस कल्याणी प्रियदर्शन की तरह अगर आप भी ऑफिस में प्यारी और खूबसूरत लगना चाहती हैं, तो उनकी तरह शिफॉन की ग्रीन जरी वर्क की हुई साड़ी पहन सकती हैं।
गर्मी में कंफर्टेबल लुक के लिए कॉटन साड़ियां बेस्ट ऑप्शन है। यह दिन भर ऑफिस में आपको फ्रेश फील कराएगी। आप व्हाइट खादी कॉटन साड़ी ले सकती हैं। जिसमें नियॉन ग्रीन कलर की बॉर्डर है।
ऑफिस में हल्की-फुल्की साड़ियां पहनना कंफर्टेबल और स्टाइलिश रहेगा। आप स्काई ब्लू कलर में प्लेन शिफॉन की साड़ी चुन सकती हैं। जिसके ऊपर लाइट हैंड वर्क किया हुआ है।
मस्टर्ड येलो कलर में आप सैटिन सिल्क साड़ी ले सकती हैं। जिसमें डार्क कलर का पल्लू दिया हुआ है। इसके साथ स्लीवलेस ब्लाउज पेयर करके मॉडर्न लुक अपनाएं।
सैटिन फैब्रिक में आप डिजिटल प्रिंट साड़ी भी चुन सकती हैं। जिसमें पल्लू पर और नीचे प्रिंटेड डिजाइन दिया हुआ है।
कल्याणी प्रियदर्शन की तरह आप पीच कलर में रेड पल का डॉट प्रिंट वाली साड़ी भी कैरी कर सकती हैं। जिसमें बॉर्डर पर पतली सी लेस भी दी है। इसके साथ उन्होंने स्ट्रैपी ब्लाउज पेयर किया है।
ऑफिस में किसी फेस्टिवल या इवेंट में आप मेहरून कलर की कांजीवरम साड़ी कैरी करें। जिसमें गोल्डन जरी वर्क किया हुआ है। इसके साथ चाहे तो स्लीवलेस या एल्बो स्लीव्स ब्लाउज पहनें।