पहली नौकरी? लगे प्यारी छोकरी, पहनें कल्याणी प्रियदर्शन सी 8 साड़ी
Hindi

पहली नौकरी? लगे प्यारी छोकरी, पहनें कल्याणी प्रियदर्शन सी 8 साड़ी

साउथ एक्ट्रेस कल्याणी प्रियदर्शन के साड़ी लुक्स
Hindi

साउथ एक्ट्रेस कल्याणी प्रियदर्शन के साड़ी लुक्स

साउथ एक्ट्रेस कल्याणी प्रियदर्शन की तरह अगर आप भी ऑफिस में प्यारी और खूबसूरत लगना चाहती हैं, तो उनकी तरह शिफॉन की ग्रीन जरी वर्क की हुई साड़ी पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram@kalyanipriyadarshan
कॉटन साड़ी करें ट्राई
Hindi

कॉटन साड़ी करें ट्राई

गर्मी में कंफर्टेबल लुक के लिए कॉटन साड़ियां बेस्ट ऑप्शन है। यह दिन भर ऑफिस में आपको फ्रेश फील कराएगी। आप व्हाइट खादी कॉटन साड़ी ले सकती हैं। जिसमें नियॉन ग्रीन कलर की बॉर्डर है। 

Image credits: Instagram@kalyanipriyadarshan
स्काई ब्लू शिफॉन साड़ी
Hindi

स्काई ब्लू शिफॉन साड़ी

ऑफिस में हल्की-फुल्की साड़ियां पहनना कंफर्टेबल और स्टाइलिश रहेगा। आप स्काई ब्लू कलर में प्लेन शिफॉन की साड़ी चुन सकती हैं। जिसके ऊपर लाइट हैंड वर्क किया हुआ है।

Image credits: Instagram@kalyanipriyadarshan
Hindi

सैटिन सिल्क साड़ी

मस्टर्ड येलो कलर में आप सैटिन सिल्क साड़ी ले सकती हैं। जिसमें डार्क कलर का पल्लू दिया हुआ है। इसके साथ स्लीवलेस ब्लाउज पेयर करके मॉडर्न लुक अपनाएं।

Image credits: Instagram@kalyanipriyadarshan
Hindi

सैटिन प्रिंटेड साड़ी

सैटिन फैब्रिक में आप डिजिटल प्रिंट साड़ी भी चुन सकती हैं। जिसमें पल्लू पर और नीचे प्रिंटेड डिजाइन दिया हुआ है।

Image credits: Instagram@kalyanipriyadarshan
Hindi

ऑफिस में पहनें पोल्का डॉट साड़ी

कल्याणी प्रियदर्शन की तरह आप पीच कलर में रेड पल का डॉट प्रिंट वाली साड़ी भी कैरी कर सकती हैं। जिसमें बॉर्डर पर पतली सी लेस भी दी है। इसके साथ उन्होंने स्ट्रैपी ब्लाउज पेयर किया है।

Image credits: Instagram@kalyanipriyadarshan
Hindi

लाइट कांजीवरम साड़ी

ऑफिस में किसी फेस्टिवल या इवेंट में आप मेहरून कलर की कांजीवरम साड़ी कैरी करें। जिसमें गोल्डन जरी वर्क किया हुआ है। इसके साथ चाहे तो स्लीवलेस या एल्बो स्लीव्स ब्लाउज पहनें।

Image credits: Instagram@kalyanipriyadarshan

बालों से नहीं लगाने होंगे हजार पिन, बनाएं Rashmika सी एफर्टलेस हेयरस्टाइल

मासूम बेटी से लेकर तेज तर्रार बहू तक, ऐश्वर्या राय सा करें मेकअप+ड्रेसअप

पूजा में झलकेगी पवित्रता! नवमीं पर बनाएं Alaya सी 7 hairstyle

समर सीजन में उड़ेगी पिया जी की नींद, जब पहनेंगी नाइटी की न्यू कलेक्शन