Hindi

फूल सी बिटिया दिखेगी राजकुमारी सी सुंदर, बेटी के लिए चुनें 6 फैंसी सूट

Hindi

कॉटन गोटापट्टी सूट

कॉटन प्रिंटेड गोटापट्टी सूट में आप की 5 साल तक की बच्ची किसी राजकुमारी जैसी ही सुंदर दिखेगी। कुर्ते के साथ सलवार या शरारा चुनें। 

Image credits: pinterest
Hindi

गोल्डन पट्टी से सजा पिंक सूट

छोटी बिटिया के लिए आप गुलाबी रंग के सुंदर गोल्डन पट्टी वाले सूट हजार रु के अंदर खरीद कर पहनाएं। बर्थडे पार्टी से लेकर किसी भी खास मौके पर सूट चुन सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

लहरिया पैटर्न सूट

सिल्क के लहरिया सूट में डिफरेंट कलर ग्रीन, ब्राउन, येलो का इस्तेमाल किया गया है। साथ में कंट्रास्ट कलर सलवार परफेक्ट मैच दे रहा है। 

Image credits: pinterest
Hindi

पिंक-ऑरेंज सूट

पिंक और ऑरेंज का कॉम्बिनेशन चाहे साड़ी में हो या फिर सूट में, रंगत को निखार देता है। बिटिया के लिए ऐसा सूट चुना जा सकता है। 

Image credits: pinterest
Hindi

एंब्रॉयडरी येलो सूट

एंब्रॉयडरी येलो सूट में जरी एंब्रॉयडरी हैवी लुक दे रही है। बिटिया को खास मौके में सजाने के लिए ऐसे सूट चुन बिटिया को खुश कर दें। 

Image credits: pinterest
Hindi

शरारा में बिटिया लगेगी गॉर्जियस

1 से 5 साल के बच्चों के लिए मार्केट में आसानी से सूट मिल जाते हैं। आप शरारा पैटर्न में डिफरेंट कलर चुन सकती हैं। 

Image credits: pinterest

पुष्पा जैसा पति भी पिघल जाएगा! 1st नाइट में पहनें श्रीवल्ली से ब्लाउज

सिंपल Sofa पर रखें 6 Stylish Cushion Cover सेट, घर लगेगा लग्जरी विला

पहली नौकरी? ऑफिस में लगे प्यारी छोकरी, पहनें कल्याणी प्रियदर्शन सी 8 साड़ी

बालों से नहीं लगाने होंगे हजार पिन, बनाएं Rashmika सी एफर्टलेस हेयरस्टाइल