कन्याएं खुश होकर देंगी आशीर्वाद! कंजक में गिफ्ट करें ये 9 चीजें
Hindi

कन्याएं खुश होकर देंगी आशीर्वाद! कंजक में गिफ्ट करें ये 9 चीजें

लाल चुनरी या वस्त्र
Hindi

लाल चुनरी या वस्त्र

नवमी पूजन के बाद अगर आप घर में कन्या भोज कर रहे हैं और घर में कन्याएं आ रही हैं, तो आप उन्हें रंग बिरंगी छोटी चुनरी या कोई वस्त्र जरूर दें।

Image credits: Instagram
चूड़ी या बिंदी करें गिफ्ट
Hindi

चूड़ी या बिंदी करें गिफ्ट

पारंपरिक रूप से कन्याओं को श्रृंगार का सामान दिया जाता है। ये बहुत शुभ माना जाता है। ऐसे में आप छोटी बिंदी, चूड़ियां कन्याओं को देकर उनका आशीर्वाद ले सकती हैं।

Image credits: Pinterest
फल
Hindi

फल

कन्या पूजन के बाद आपको नौ कन्याओं और लंगूर को कोई भी फल जरूर देना चाहिए। आप केला या सेब उन्हें दे सकते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

स्टेशनरी आइटम

स्कूल जाने वाली कन्याओं को आप पेंसिल, पेन सेट या स्टेशनरी आइटम दे सकते हैं। यह उनके लिए यूजफुल भी रहेंगे और उन्हें विद्या देवी का आशीर्वाद भी मिलेगा।

Image credits: Freepik
Hindi

पॉकेट डायरी या ड्राइंग बुक

कन्या भोज के बाद आप कन्याओं को छोटी-छोटी पॉकेट डायरी या उनकी क्रिएटिविटी को एन्हांस करने के लिए ड्राइंग बुक, क्रेयॉन पेंसिल्स भी दे सकते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

टॉयज

3 से 7 साल की कन्याओं को आप छोटे-छोटे टॉयज दे सकती हैं। जैसे छोटी गुड़िया, पजल गेम या सॉफ्ट टॉय एक बेस्ट ऑप्शन है।

Image credits: Freepik
Hindi

हेयर एक्सेसरीज

छोटी-छोटी कन्याओं पर रंग बिरंगी हेयर एक्सेसरीज बहुत ही प्यारी लगती हैं। आप कन्याओं को क्लिप, हेयर बैंड या रबर बैंड जैसी चीज गिफ्ट कर सकते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

कन्याओं को दें नगद

गिफ्ट के साथ कन्याओं को नगद देने की भी परंपरा होती है। आप अपनी श्रद्धा अनुसार 11, 21, 51 या 101 रुपए कन्याओं को दे सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

छोटे हैंडबैग या पर्स

आजकल बच्चियों को हैंडबैग रखने का बहुत शौक होता है। ऐसे में कन्या पूजन करने के बाद आप उन्हें छोटे-छोटे हैंडबैग या पर्स दे सकती हैं। आजकल कार्टून कैरेक्टर वाले पर्स भी खूब आते हैं।

Image credits: Freepik

फूल सी बिटिया दिखेगी राजकुमारी सी सुंदर, बेटी के लिए चुनें 6 फैंसी सूट

पुष्पा जैसा पति भी पिघल जाएगा! 1st नाइट में पहनें श्रीवल्ली से ब्लाउज

सिंपल Sofa पर रखें 6 Stylish Cushion Cover सेट, घर लगेगा लग्जरी विला

पहली नौकरी? ऑफिस में लगे प्यारी छोकरी, पहनें कल्याणी प्रियदर्शन सी 8 साड़ी