अनन्या पांडे ब्लाउज में स्लीव्स या फिर ब्रा पहनना पसंद नहीं करती है ज्यादातर। यहां पर उनके कुछ ब्लाउज लुक देखें जिसे उन्होंने बिना ब्रा के कैरी किया है।
सीक्वेंस ब्रालेट ब्लैक ब्लाउज में अनन्या बोल्ड लुक दे रही हैं। ब्लाउज के अंदर ही पैड लगा हुआ है जिसकी वजह से ब्रा अलग से पहनने की जरूरत नहीं है। ब्रेस्ट को परफेक्ट शेप मिला है।
रेड कलर की साड़ी के साथ अनन्या ने बिकिनी स्टाइल ब्लाउज कैरी किया है। इस ब्लाउज में भी पैड जोड़ा गया है। कॉकटेल पार्टी या फिर डेट पर जाने के लिए रेड साड़ी ब्लाउज चुन सकती हैं।
डीप स्क्वायर नेक ब्लाउज में अनन्या की खूबसूरती का जवाब नहीं। इस ब्लाउज में ब्रेस्ट को अपलिफ्ट करने के लिए सिलकॉन पैड लगाया गया है। आप भी इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं।
कोर्सेट पैडेड ब्लाउज का ट्रेंड चल रहा है। इस ब्लाउज की खासियत है कि यह नीचे से आपके बेली को कवर करता है और ऊपर से वाइल्ड शोल्डर फ्लॉन्ट कर सकती हैं।
अगर शोल्डर एरिया को फ्लॉन्ट करना है तो फिर ट्यूब ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। अनन्या के इस ब्लाउज में भी पैड जोड़ा गया है। मिरर वर्क ब्लाउज आपको कूल लुक देने में हेल्प करेगी।