बिना Bra के मिलेगा परफेक्ट शेप, पहनें अनन्या पांडे से 7 ब्लाउज
Hindi

बिना Bra के मिलेगा परफेक्ट शेप, पहनें अनन्या पांडे से 7 ब्लाउज

ब्लाउज में बोल्डनेस
Hindi

ब्लाउज में बोल्डनेस

अनन्या पांडे ब्लाउज में स्लीव्स या फिर ब्रा पहनना पसंद नहीं करती है ज्यादातर। यहां पर उनके कुछ ब्लाउज लुक देखें जिसे उन्होंने बिना ब्रा के कैरी किया है।

Image credits: ananya pandey/instagram
ब्रालेट ब्लैक ब्लाउज
Hindi

ब्रालेट ब्लैक ब्लाउज

सीक्वेंस  ब्रालेट ब्लैक ब्लाउज में अनन्या बोल्ड लुक दे रही हैं। ब्लाउज के अंदर ही पैड लगा हुआ है जिसकी वजह से ब्रा अलग से पहनने की जरूरत नहीं है। ब्रेस्ट को परफेक्ट शेप मिला है।

Image credits: ananya pandey/instagram
बिकिनी ब्लाउज डिजाइन
Hindi

बिकिनी ब्लाउज डिजाइन

रेड कलर की साड़ी के साथ अनन्या ने बिकिनी स्टाइल ब्लाउज कैरी किया है। इस ब्लाउज में भी पैड जोड़ा गया है। कॉकटेल पार्टी या फिर डेट पर जाने के लिए रेड साड़ी ब्लाउज चुन सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

स्क्वायर नेक ब्लाउज

डीप स्क्वायर नेक ब्लाउज में अनन्या की खूबसूरती का जवाब नहीं। इस ब्लाउज में ब्रेस्ट को अपलिफ्ट करने के लिए सिलकॉन पैड लगाया गया है। आप भी इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: ananya pandey/instagram
Hindi

कोर्सेट पैडेड ब्लाउज

कोर्सेट पैडेड ब्लाउज का ट्रेंड चल रहा है। इस ब्लाउज की खासियत है कि यह नीचे से आपके बेली को कवर करता है और ऊपर से वाइल्ड शोल्डर फ्लॉन्ट कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

ट्यूब मिरर वर्क ब्लाउज

अगर शोल्डर एरिया को फ्लॉन्ट करना है तो फिर ट्यूब ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। अनन्या के इस ब्लाउज में भी पैड जोड़ा गया है। मिरर वर्क ब्लाउज आपको कूल लुक देने में हेल्प करेगी।

Image credits: instagram

कन्याएं खुश होकर देंगी आशीर्वाद! कंजक में गिफ्ट करें ये 9 चीजें

फूल सी बिटिया दिखेगी राजकुमारी सी सुंदर, बेटी के लिए चुनें 6 फैंसी सूट

पुष्पा जैसा पति भी पिघल जाएगा! 1st नाइट में पहनें श्रीवल्ली से ब्लाउज

सिंपल Sofa पर रखें 6 Stylish Cushion Cover सेट, घर लगेगा लग्जरी विला