सिंपल पोनीटेल बनाने की बजाय आप पोनीटेल के आसपास स्पार्कल लगाकर स्टाइलिश बन सकती हैं। हेयर स्पार्कल आपको आसानी से ऑनलाइन में मिल जाएंगे।
अगर हाफ पार्ट के बाद 2 ब्रेड बना रही हैं तो उसके साथ में मेटल एसेसरीज भी अटैच करें। यह एथनिक लुक में जबरदस्त दिखेंगी।
बाल लंबे हैं तो बिना किसी झंझट के आप बबल ब्रेड क्रिएट कर सकती हैं। ब्रेड में मैटल बैंड चुनें जो दिखने में चमकीले होते हैं।
आपको ड्रेस से मैच करते हुए परांदा आसानी से स्कूल में मिल जाएंगे। आप कौड़ी वाली लटकन चुन खूबसूरती को बढ़ा सकती हैं।
अगर कलरफुल ड्रेस या सूट पहन रही हैं तो उसके साथ मल्टीकलर परांदा चुनें। आप चाहे तो घर में भी ऐसे परांदे बना सकती हैं।
छोटे बालों को खुला छोड़ने के बजाय आप रिबन बांध सकते हैं। हेयर एसेसरीज किट में सिल्क से बने रिबन जरूर रखें।