छोड़ें सिंपल ब्रेड-पोनीटेल बनाना, 6 Style अपनाकर निखर जाएगा रूप
Hindi

छोड़ें सिंपल ब्रेड-पोनीटेल बनाना, 6 Style अपनाकर निखर जाएगा रूप

पोनीटेल विद स्पारकल ग्लो
Hindi

पोनीटेल विद स्पारकल ग्लो

सिंपल पोनीटेल बनाने की बजाय आप पोनीटेल के आसपास स्पार्कल लगाकर स्टाइलिश बन सकती हैं। हेयर स्पार्कल आपको आसानी से ऑनलाइन में मिल जाएंगे।

Image credits: social media
डबल ब्रेड एसेसरीज
Hindi

डबल ब्रेड एसेसरीज

अगर हाफ पार्ट के बाद 2 ब्रेड बना रही हैं तो उसके साथ में मेटल एसेसरीज भी अटैच करें। यह एथनिक लुक में जबरदस्त दिखेंगी।

Image credits: social media
लंबे बालों में बबल ब्रेड
Hindi

लंबे बालों में बबल ब्रेड

बाल लंबे हैं तो बिना किसी झंझट के आप बबल ब्रेड क्रिएट कर सकती हैं। ब्रेड में मैटल बैंड चुनें जो दिखने में चमकीले होते हैं। 

Image credits: social media
Hindi

कौड़ी मैटल परांदा

आपको ड्रेस से मैच करते हुए परांदा आसानी से स्कूल में मिल जाएंगे। आप कौड़ी वाली लटकन चुन खूबसूरती को बढ़ा सकती हैं। 

Image credits: social media
Hindi

ब्रेड में लगाएं कलरफुल परांदा

अगर कलरफुल ड्रेस या सूट पहन रही हैं तो उसके साथ मल्टीकलर परांदा चुनें। आप चाहे तो घर में भी ऐसे परांदे बना सकती हैं। 

Image credits: social media
Hindi

कलरफुल रिबन

छोटे बालों को खुला छोड़ने के बजाय आप रिबन बांध सकते हैं। हेयर एसेसरीज किट में सिल्क से बने रिबन जरूर रखें। 

Image credits: social media

जल भुन जाएगी बुआ की बेटी, हल्दी-संगीत में पहनें ये Trendy Indo-Western

बिना Bra के मिलेगा परफेक्ट शेप, पहनें अनन्या पांडे से 7 ब्लाउज

कन्याएं खुश होकर देंगी आशीर्वाद! कंजक में गिफ्ट करें ये 9 चीजें

फूल सी बिटिया दिखेगी राजकुमारी सी सुंदर, बेटी के लिए चुनें 6 फैंसी सूट