Hindi

इन सेलेब्स की तरह स्टाइल करें रेड साड़ी, मिलेगा ग्लैमरस+स्टाइलिश लुक

Hindi

रेड सिल्क साड़ी

शिल्पा शेट्टी का स्टाइल और लुक बेहद ग्लैमरस और स्टाइलिश होता है। अगर आप भी उन्हें कॉपी करना चाहती हैं तो आप उनकी तरह रेड सिल्क साड़ी पहनें। इसमें आप बेहद हॉट लगेंगी।

Image credits: vvanivats- instagram
Hindi

ड्रैपेट जॉर्जेट जैकेट साड़ी

आलिया भट्ट की तरह आप भी अपने स्टाइल को फैशनेबल बनाना चाहती हैं तो आप भी साड़ी के साथ अपने लुक को यूनिक टच दें। आप ड्रैपेट जॉर्जेट जैकेट साड़ी पहनें। साथ ही हैवी नेकलेस पहनें।

Image credits: pinterest
Hindi

सिंपल रेड साड़ी

अन्नया पांडे रेड साड़ी में बेहद बोल्ड नजर आ रही हैं। अगर आप भी स्लीम है तो आप इन्हें कॉपी कर सकती हैं। इस लुक के साथ डीप नेक ब्लाउज पहनें, साथ ही पतली नेकलेस वियर करें।

Image credits: instagram
Hindi

रेड साटन साड़ी

मल्लाइका अरोड़ा रेड साड़ी में बला की खूबसूरत नजर आ रही हैं। आप भी प्लेन साड़ी को एक्ट्रेस की तरह पहनें तो आपका लुक ग्लैमरस नजर आएगा। इस साड़ी के साथ ग्रीन नेकलेस वियर किया है।

Image credits: pinterest
Hindi

हेवी वर्क रेड साड़ी

कटरीना कैफ ने रेड कलर की खूबसूरत हैवी वर्क साड़ी पहना है, इसके साथ वो फुल स्लीव्स ब्लाउज पहना है। इसके साथ उन्होंने खूबसूरत नेकलेस और इयररिंग पहना है। आप भी इन्हें कॉपी करें।

Image credits: pinterest
Hindi

बनारसी रेड साड़ी

रश्मिका मंदाना का लुक हर कोई पसंद करता है। यहां उन्होंने रेड बनारसी सिल्क साड़ी को बेहद खूबसूरत तरीके से वियर किया है। आप भी इनकी तरह खुद को मॉडल लुक दें।

Image credits: filmygyan- instagram

5 Ft. हाइट भी लगेगी कृति सेनन जैसी लंबी, पहनें वर्टिकल स्ट्राइप्स लहंगे

बिटिया लगेगी संस्कारी+सुंदर,टेलर से सिलवाएं Urvi की तरह 7 सलवार- सूट

हर उम्र की महिलाएं लगेंगी बवाल, पहनें अंगरखा ब्लाउज डिजाइन

जाह्नवी-राधिका को पीछे तो छोड़ तमन्ना कटोच बनीं टॉप मॉडल, देखें 8 Classy Look