पूजा-पाठ के अवसर पर अगर आप इस तरह के पीले रंग का बैंगल सेट पहनती हैं, तो ये भी रामनवमी के अवसर के लिए शानदार डिजाइन है।
मल्टीकलर बैंगल सेट का ये खूबसूरत और ग्लैमरस पीस एक नहीं बल्की कई सारे साड़ी और लहंगे के साथ मैच होगा और आपके हाथों को देगा खूबसूरत लुक।
खूबसूरती में लगानी है चार चांद तो इस तरह के कुंदन बैंगल सेट पहन रमनवमी पर इठलाएं और दिखाएं अपने अदाओं का जलवा।
रामनवमी के अवसर पर अगर आप शिफॉन की खूबसूरत साड़ी पहनने का सोच रही हैं, तो ये भी आपके लिए बढ़िया ऑप्शन है, इस तरह के रजवाड़ी बैंगल सेट लुक को देगा परफेक्ट मैच।
स्टाइलिश और ग्लैमरस लुक चाहिए तो आप इस तरह के मॉरडन एंब्राल्ड और एडी बैंगल का सेट अपने आउटफिट के साथ स्टाइल कर सकती हैं।
आउटफिट और हाथों की शान बढ़ जाएगी जब आप पहेनेंगी ये रॉयल और एलिगेंट मीनाकारी बैंगल का खूबसूरत सेट।