रामनवमी लुक में लगाए चार चांद, ये Trendy Bangle Set सेट देगा रॉयल टच!
Other Lifestyle Apr 05 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Pinterest
Hindi
येलो बैंगल सेट विथ पर्ल कंगन
पूजा-पाठ के अवसर पर अगर आप इस तरह के पीले रंग का बैंगल सेट पहनती हैं, तो ये भी रामनवमी के अवसर के लिए शानदार डिजाइन है।
Image credits: Pinterest
Hindi
मल्टीकलर बैंगल सेट
मल्टीकलर बैंगल सेट का ये खूबसूरत और ग्लैमरस पीस एक नहीं बल्की कई सारे साड़ी और लहंगे के साथ मैच होगा और आपके हाथों को देगा खूबसूरत लुक।
Image credits: Pinterest
Hindi
कुंदन बैंगल सेट
खूबसूरती में लगानी है चार चांद तो इस तरह के कुंदन बैंगल सेट पहन रमनवमी पर इठलाएं और दिखाएं अपने अदाओं का जलवा।
Image credits: Pinterest
Hindi
रजवाड़ी बैंगल सेट
रामनवमी के अवसर पर अगर आप शिफॉन की खूबसूरत साड़ी पहनने का सोच रही हैं, तो ये भी आपके लिए बढ़िया ऑप्शन है, इस तरह के रजवाड़ी बैंगल सेट लुक को देगा परफेक्ट मैच।
Image credits: Pinterest
Hindi
एंब्राल्ड एंड AD बैंगल सेट
स्टाइलिश और ग्लैमरस लुक चाहिए तो आप इस तरह के मॉरडन एंब्राल्ड और एडी बैंगल का सेट अपने आउटफिट के साथ स्टाइल कर सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
मीनाकारी बैंगल सेट
आउटफिट और हाथों की शान बढ़ जाएगी जब आप पहेनेंगी ये रॉयल और एलिगेंट मीनाकारी बैंगल का खूबसूरत सेट।