सिंपल, सोबर और बजट के अंदर आने वाला ये नेकलेस सेट आपकी बेटी और बहू के गले में खूब जचेगा। इस तरह के मिनिमल एडी इंडियन और वेस्टर्न हर तरह के आउटफिट के साथ जचेगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
मराठी जूलरी सेट
मराठी ट्रेडिश्नल जूलरी में बहुत सारे पारंपरिक गहनों का सेट है, जिसमें नथ, नेकलेस और इयररिंग काफी प्यारा है, आप अपने बजट के अनुसार डिजाइन चुन सकती हैं।
Image credits: Rashmika mandana instagram
Hindi
मीनाकारी झुमका विथ इयरचेन
मीनाकारी झुमका के साथ इस तरह इयर चेन लुक काफी ट्रेंड में है, जिसे आप सूट, साड़ी और लहंगे के साथ पहन सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
गोल्ड झुमका एंड नेकलेस सेट
गोल्ड झुमका नेकलेस का ये डिजाइन ट्रेडिश्नल है, जिसे आप खास अवसर पर गिफ्ट देने के लिए बनवा सकती हैं, जो कि काफी अच्छा लगेगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
एडी नेकलेस सेट विथ झुमका
एडी नेकलेस सेट भी आपकी बेटी और बहू को गिफ्ट करने के लिए परफेक्ट सेट है। इसे वे अपने हैवी आउटफिट के साथ पहन सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
चोकर सेट
आजकल चोकर सेट काफी ट्रेंड में है, ऐसे में अगर आप भी अपनी बेटी या बहू के लिए कुछ डिसेंट सा जूलरी चाहती हैं, तो रशमिका मंदाना सी चोकर जूलरी ले सकती हैं।