Hindi

Highlighter लगाने का ऐसा तरीका, जिससे हर कोई पूछेगा – क्या सीक्रेट है?

Hindi

कम लें, उंगलियों या ब्रश से ब्लेंड करें

हाईलाइटर की बस एक छोटी सी मात्रा लें। उंगलियों की टिप या fan brush की मदद से हल्के हाथ से ब्लेंड करें। 

Image credits: Pinterest
Hindi

सही जगह पर ही लगाएं

चेहरे के उन हिस्सों पर लगाएं जहाँ natural light पड़ती है — 

  • चीकबोन
  • नाक की ब्रिज
  • भौंहों के नीचे 
  • क्यूपिड बो (लिप्स के ऊपर)
  • माथे का सेंटर 
  • चिन (ठोड़ी)
Image credits: Pinterest
Hindi

क्रीम या लिक्विड हाईलाइटर को पहले लगाएं

अगर आप Dewy या Natural Finish चाहते हैं तो क्रीम या लिक्विड हाईलाइटर पहले लगाएं, फिर फाउंडेशन और बाकी मेकअप करें, ये चेहरे को इन-बिल्ट ग्लो देगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

पाउडर हाईलाइटर को सेटिंग स्प्रे के बाद लगाएं

अगर आप पाउडर हाईलाइटर लगा रही हैं, तो मेकअप के अंत में सेटिंग स्प्रे के बाद लगाएं — इससे वो स्किन पर और अच्छे से सेट होगा और chalky नहीं लगेगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

ड्राय स्किन के लिए बेस्ट हाईलाइटर

अगर स्किन ड्राय है तो पाउडर हाईलाइटर से बचें — वो ड्राय पैचेज़ को उभार देता है। लिक्विड या क्रीम फॉर्म यूज़ करें ताकि ग्लो अंदर से निकले हुए लगे।

Image credits: Pinterest
Hindi

डे-नाइट के अनुसार चुनें हाई लाइटर

दिन के समय soft champagne या peachy highlighter यूज़ करें। नाइट पार्टी लुक के लिए gold या rose gold shimmer से थोड़ी bold ग्लो लाएं।

Image credits: Pinterest

सफेद चावल का पानी है खूबसूरती का राज, त्वचा+बालों के लिए है फायदेमंद

पवित्रता की लगें मूरत! Sonam Kapoor सी 7 साड़ी से बदलें सूरत

बहु-बेटी लगेगी टिप-टॉप, गिफ्ट करें Rashmika Mandanna सी जूलरी

मोहल्ले में होंगे बहू के पहनावे के चर्चे! चुनें Ridhima Pandit सी 6 साड़ी