अगर आप दोस्त की शादी में शिरकत करने वाली है तो साड़ी के साथ ऐसा हेयरस्टाइल करें। लाइट कर्ल हेयरस्टाइल करते हुए मांगटीका जोड़ें।
साड़ी पर अगर आप क्लासिक लुक पाना चाहती है तो सटल मेकअप के साथ लो पोनीटेल बनाएं। बालों को आगे से चिकना करते हुए पीछे बांधें। नेकलेस के साथ साड़ी पहनें।
लो बन को वैसे तो स्टाइल करने के कई तरीके हैं। लेकिन सिंपल बन को बनाते हुए उसमें तीन रोज कुछ इस तरह लगाएं। आपका पूरा लुक ही बदल जाएगा।
मेसी हेयरस्टाइल काफी दिनों से ट्रेंड में हैं। यह बालों में वॉल्यूम एड करता है। लो पोनीटेल बनाते हुए आगे और पीछे बालों को मैसी लुक दें।
सिंपल और सोबर लुक के लिए बिना मेहनत के आप हाफ पोनीटेल बना सकती हैं। मेकअप और ईयररिंग्स से लुक कंप्लीट करें।
अगर आप पोनीटेल में थोड़ा ड्रामा जोड़ना चाहती है तो लेस उसके चारों तरफ लपेटें। मीरा का हर हेयरस्टाइल आप खुद से कर सकती हैं।
फ्रील-पफ का फैशन हुआ आउट, Bell Sleeve Blouse पहन सेट करें नया ट्रेंड
श्रीराम के नाम पर रखें बेटे का मॉडर्न नेम, देखें पॉपुलर नामों का लिस्ट
Highlighter लगाने का ऐसा तरीका, जिससे हर कोई पूछेगा – क्या सीक्रेट है?
सफेद चावल का पानी है खूबसूरती का राज, त्वचा+बालों के लिए है फायदेमंद