Silk Suit+Saree पर यूं करें प्रेस, न जलेगा न सिकुड़ेगा कपड़ा
Hindi

Silk Suit+Saree पर यूं करें प्रेस, न जलेगा न सिकुड़ेगा कपड़ा

फॉइल पेपर आएगा खूब काम
Hindi

फॉइल पेपर आएगा खूब काम

एल्यूमिनियम फॉइल की खासियत है कि वह जल्दी जलता नहीं है। सिल्क साड़ी या सूट के जिस हिस्से में आपको प्रेस करना हो, ऊपर से फॉइल रखकर प्रेस करें। इससे अच्छी प्रेस होगी और जलेगा नहीं।

Image credits: Our own
कम हीट वाला आयरन मोड
Hindi

कम हीट वाला आयरन मोड

सिल्क को कभी भी हाई टेम्परेचर पर प्रेस न करें। हमेशा iron की heat setting को Silk या Low पर रखें। ज़्यादा गर्मी से सिल्क का texture खराब हो सकता है या वो जल सकता है।

Image credits: Pinterest
कपड़े को अंदर से प्रेस करें
Hindi

कपड़े को अंदर से प्रेस करें

Silk को सीधे बाहर से प्रेस करना मना है! इससे फैब्रिक पर shine खो सकती है या burn marks आ सकते हैं। हमेशा उल्टा करके (inner side) ही इस्त्री करें।

Image credits: social media
Hindi

Dry Iron से बचें, Steam यूज करें

अगर steam iron है, तो कम मात्रा में हल्की भाप (steam) दें। ज़्यादा नमी से सिल्क फैल सकता है या उसकी structure बिगड़ सकती है। Dry iron से भी बचें, क्योंकि वो मार्क छोड़ सकता है।

Image credits: facebook
Hindi

Cotton Cloth का यूज करें

Silk पर सीधे इस्त्री न रखें। हमेशा उस पर एक हल्का कॉटन कपड़ा या मलमल का टुकड़ा रखें और फिर उसके ऊपर से प्रेस करें। ये कपड़ा एक सेफ लेयर बनाता है जो हीट को कंट्रोल करता है।

Image credits: pinterest
Hindi

पेपर की मदद लें

पेपर रखकर आयरन करने से आपके कपड़ों की चमक भी बरकरार रहती है और यह जलते भी नहीं है। इसके लिए आप दो पेपर लेकर सिल्क के कपड़े पर रखें। इसके बाद इस पर प्रेस करें। इससे

Image credits: instagram
Hindi

Perfume या Starch से पहले प्रेस

प्रेस करने से पहले starch, perfume या कोई भी liquid chemicals लगाने से बचें। ये कपड़े पर permanent दाग छोड़ सकते हैं या उसे stiff कर सकते हैं।

Image credits: facebook

मेकअप ब्रश या स्पॉन्ज? कौन चेहरे को देता है Natural Look?

चाणक्य नीति: स्मार्ट वर्क के 10 ऐसे राज, जो हर काम को बना देंगे आसान

Happy Ramnavami 2025: राम नाम से सजेगा घर, अपनों पर बरसाएं ढेर सारा प्यार

बिना 300 खर्च किए भी लगेंगी हूर, मीरा कपूर की तरह बनाएं हेयरस्टाइल