कलेजा का टुकड़ा कहेंगी दादी-नानी, पहन लें नव्या नवेली सी साड़ी+लहंगा
Hindi

कलेजा का टुकड़ा कहेंगी दादी-नानी, पहन लें नव्या नवेली सी साड़ी+लहंगा

1. रेड साड़ी-डिजाइनर ब्लाउज
Hindi

1. रेड साड़ी-डिजाइनर ब्लाउज

25+ गर्ल्स अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा सी साड़ी स्टाइल कर सकती हैं। लुक को अपग्रेड करते हुए वे रेड साड़ी के साथ ढेरों रंग-बिरंगे नग लगा ब्लाउज स्टाइल कर सकते हैं। 

Image credits: instagram
2. गोल्डन लहंगा
Hindi

2. गोल्डन लहंगा

यंग गर्ल्स गोल्डन सीक्वेंस लहंगा कैरी कर सकती हैं। वे इसे शादी-पार्टी में पहन सकती हैं। कलीदार चमकीला लहंगा पहनकर आपका कुल एकदम एलीगेंट लगेगा।

Image credits: instagram
3. डिजाइनर बॉर्डर साड़ी
Hindi

3. डिजाइनर बॉर्डर साड़ी

डिजाइनर बॉर्डर वाली साड़ी भी आपके लुक पर एकदम परफेक्ट लगेंगी। इस साड़ी की बॉर्डर में कढ़ाई कर गोल-गोल डिजाइन बनाई है। इसके साथ आप मिरर वर्क ब्लाउज भी कैरी कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

4. लाइट कलर लहंगा

इन हाउस फंक्शन में आप लाइट कलर का लहंगा पहन सकती हैं। इस लहंगा में सिल्वर वर्क की बॉर्डर लगी है, साथ ही पूरे लहंगा पर शानदार कशीदाकारी की हुई हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

5. कढ़ाई वर्क साड़ी

कढ़ाई वर्क वाली साड़ी भी ऑफिस में कैरी कर सकती हैं। इस साड़ी की बॉर्डर पर फिरोजी और लाल रंग से कढ़ाई की है। वहीं, पल्लू पर भी शानदार बूटियां और हैवी वर्क किया है। 

Image credits: instagram
Hindi

6. सिल्वर बॉर्डर साड़ी

लाइट पिंक कलर की सिल्वर बॉर्डर वाली साड़ी आप ऑफिस फंक्शन में पहन सकती हैं। इस प्लेन साड़ी की बॉर्डर पर सिल्वर धागों से बारीक काम किया है, जो इसका लुक ग्रेसफुल बना रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

7. सीक्वेंस साड़ी

यंग गर्ल्स सीक्वेंस साड़ी पहनना सबसे ज्यादा पसंद करती हैं। इस तरह की साड़ी आप रिश्तेदारों के यहां शादी या फ्रेंड के वेडिंग फंक्शन में पहन सकती हैं। इसे पहन आप महफिल लूट सकती हैं।

Image credits: instagram

अब पायल की No झंझट, आ गई नए जमाने की जूतियां, पहनते ही खिल उठेंगे पैर

7 Nail Art देख मुंडे भेजेंगे DM, सीधे करेंगे शादी की बात!

Silk Suit+Saree पर यूं करें प्रेस, न जलेगा न सिकुड़ेगा कपड़ा

मेकअप ब्रश या स्पॉन्ज? कौन चेहरे को देता है Natural Look?