अब पायल की No झंझट, आ गई नए जमाने की जूतियां, पहनते ही खिल उठेंगे पैर
Hindi

अब पायल की No झंझट, आ गई नए जमाने की जूतियां, पहनते ही खिल उठेंगे पैर

1. जरी वर्क जूती
Hindi

1. जरी वर्क जूती

मार्केट में ऐसी जूतियां आई है, जिसके साथ पायल पहनने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इन जूतियों में पायल सी डिजाइन बनी हैं। जरी वर्क वाली इस जूती का शानदार लुक है। इसे शादी में पहन सकते हैं।

Image credits: pinterest
2. सितारा वर्क जूती
Hindi

2. सितारा वर्क जूती

सितारा वर्क जूतियां भी इन दिनों काफी ट्रेंड में हैं। वेलवेट की इस जूती में बारीक गोल्डन सितारों से वर्क किया है। साथ ही शानदार नग लगा एंकलेट भी अटैच है। 

Image credits: pinterest
3. नग लगी जूती
Hindi

3. नग लगी जूती

ब्राउन कलर की नग लगी जूती में शानदार वर्क किया है। इसमें गोल्डन मोतियों का एंकलेट भी है। इसे आप पार्टीज या इन हाउस फंक्शन में स्टाइल कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

4. मीनाकारी वर्क जूती

मीनाकारी वर्क वाली जूतियां गर्ल्स सबसे ज्यादा पसंद कर रही हैं। इसमें लाल-हरे रंग से मीनाकारी काम किया हुआ है। इसमें पतली गोल्डन चैन का शानदार एंकलेट भी लगा है।

Image credits: pinterest
Hindi

5. मोती वर्क जूती

सफेद मोती वाले एंकलेट अटैच ये जूतियां आपके पैरों की रंगत की बदल देंगी। इसमें जूती के साथ एंकलेट पर फ्लावर डिजाइन बनी है। इस तरह की जूतियां ऑफिस पार्टीज में भी पहन सकते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

6. मिरर वर्क जूती

मिरर वर्क जूतियों की डिमांड इस वक्त सबसे ज्यादा है। इन जूतियों में खूबसूरत एंकलेट लगा है, जिसे पहनने के बाद पैरों की रंगत की बदल जाएगी। इन्हें शादी पार्टी में पहन सकते हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

7. कुंदन वर्क जूती

सबसे ज्यादा ट्रेंड इन दिनों कुंदन वाली जूतियों की है। इन जूतियों के साथ कुंदन का बहुत ही खूबसूरत एंकलेट अटैच है, जो पैरों की सुंदरता में चार चांद लगा देगा। 

Image credits: instagram

7 Nail Art देख मुंडे भेजेंगे DM, सीधे करेंगे शादी की बात!

Silk Suit+Saree पर यूं करें प्रेस, न जलेगा न सिकुड़ेगा कपड़ा

मेकअप ब्रश या स्पॉन्ज? कौन चेहरे को देता है Natural Look?

चाणक्य नीति: स्मार्ट वर्क के 10 ऐसे राज, जो हर काम को बना देंगे आसान