Bhumika Bahl के 7 मैजिक Hacks, मेकअप में बना देंगे मास्टर
Other Lifestyle Apr 06 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Our own
Hindi
Skin Prep सबसे ज्यादा जरूरी
अगर आप परफेक्ट Makeup चाहती हैं तो पहले स्किन को अच्छे से क्लीनजिंग, टोनिंग और मॉइश्चराइज करना जरूरी है। इससे फाउंडेशन स्मूद लगता है और मेकअप लंबे समय तक टिकता है।
Image credits: instagram
Hindi
Foundation से पहले Primer जरूरी
Bhumika कहती हैं कि सही प्राइमर आपकी स्किन टेक्सचर को स्मूद बनाता है और पोर्स ब्लर करता है। ऑयली स्किन के लिए मैट और ड्राई स्किन के लिए हाइड्रेटिंग प्राइमर यूज़ करें।
Image credits: instagram
Hindi
डार्क सर्कल को ऐसे छुपाएं
डार्क सर्कल या पिगमेंटेशन को कंसीलर से नहीं, ऑरेंज करेक्टर से पहले कवर करें। ये प्रो ट्रिक फुल कवरेज लुक देती है और मेकअप को प्रोफेशनल फिनिश देती है।
Image credits: Pinterest
Hindi
Foundation की 3 बूँदें काफी
Bhumika heavy layers में फाउंडेशन लगाने के खिलाफ हैं। हल्के हाथों से blend करें और जरूरत वाली जगह पर ही second layer लगाएं। इससे लुक cakey नहीं बनता।
Image credits: Gemini
Hindi
Loose Powder से Lipstick सेट
Bhumika का वायरल हैक ये भी है कि लिपस्टिक लगाने के बाद एक टिशू रखें और ऊपर से हल्का loose powder लगाएं। इससे लिपस्टिक long-lasting और transfer-proof बन जाती है।
Image credits: instagram
Hindi
Eye Makeup पहले करो, Base बाद में
Fallout से बचने के लिए Bhumika पहले eye makeup करती हैं, फिर बेस। खासकर अगर आप स्मोकी लुक बना रही हों, तो ये टिप बहुत काम की है।
Image credits: Pinterest
Hindi
Makeup सेट नहीं किया तो मेहनत बेकार
Makeup सेट करने के लिए setting spray ज़रूर यूज करें। ये आपके मेकअप को घंटों तक fresh, glowing और smudge-proof बनाए रखता है।