इस तरह की फ्लोरल प्रिंटेड शॉर्ट कुर्ती में आपका लुक बेहद ही खूबसूरत और स्टाइलिश नजर आएगा। इस कुर्ती के साथ आप जींस के साथ स्टाइलिश लगती है। साथ ही फ्लोरल प्रिंट गर्मियों की शान है।
प्रिंटेड की जगह आप इस तरह की शॉर्ट प्लेन येलो फुल स्लीव कुर्ती भी स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह की कुर्ती में आपका लुक बेहद ही खूबसूरत नजर आएगा साथ ही, आपका लुक भी अलग नजर आएगा।
न्यू लुक पाने के लिए आप इस तरह की अंगरखा स्टाइल शॉर्ट येलो कुर्ती भी स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह की कुर्ती आप 400 से 600 रुपये की कीमत में खरीद सकती हैं। ये बहुत कूल लुक देती हैं।
खिले हुए येलो कलर के आप इस तरह की ए-लाइन शॉर्ट कुर्ती स्टाइल कर सकती हैं। यह 3/4 स्लीव्स साथ ही, बेहद ही खूबसूरत प्रिंट डिजाइन में है। इसे ब्लू और ब्लैक जींस पर स्टाइल करें।
इस तरह की डिजिटल प्रिंट कुर्ती आप कई सारे कलर और डिजाइन ऑप्शन के साथ 500 रुपये की कीमत में खरीद सकती हैं। स्टैंड कॉलर वाली कुर्ती आपको टेनिंग से भी बचाएगी और एलिंगेट लगेगी।
अगर आप स्टाइलिश लुक चाहती हैं तो इस तरह की चिकनकारी कढ़ाई डिजाइन वाली शॉर्ट कुर्ती स्टाइल कर सकती हैं। इसमें नेकलाइन पर बटन स्टाइल मिल जाएगी है साथ ही, समर में फुल स्लीव्स चुनें।