जींस+प्लाजो संग पहनें 7 Short Yellow Kurti, गर्मीभर सूरजमुखी सी खिलें!
Hindi

जींस+प्लाजो संग पहनें 7 Short Yellow Kurti, गर्मीभर सूरजमुखी सी खिलें!

फ्लोरल प्रिंटेड शॉर्ट कुर्ती
Hindi

फ्लोरल प्रिंटेड शॉर्ट कुर्ती

इस तरह की फ्लोरल प्रिंटेड शॉर्ट कुर्ती में आपका लुक बेहद ही खूबसूरत और स्टाइलिश नजर आएगा। इस कुर्ती के साथ आप जींस के साथ स्टाइलिश लगती है। साथ ही फ्लोरल प्रिंट गर्मियों की शान है।

Image credits: social media
प्लेन येलो फुल स्लीव कुर्ती
Hindi

प्लेन येलो फुल स्लीव कुर्ती

प्रिंटेड की जगह आप इस तरह की शॉर्ट प्लेन येलो फुल स्लीव कुर्ती भी स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह की कुर्ती में आपका लुक बेहद ही खूबसूरत नजर आएगा साथ ही, आपका लुक भी अलग नजर आएगा।

Image credits: instagram
अंगरखा स्टाइल शॉर्ट येलो कुर्ती
Hindi

अंगरखा स्टाइल शॉर्ट येलो कुर्ती

न्यू लुक पाने के लिए आप इस तरह की अंगरखा स्टाइल शॉर्ट येलो कुर्ती भी स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह की कुर्ती आप 400 से 600 रुपये की कीमत में खरीद सकती हैं। ये बहुत कूल लुक देती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

ए-लाइन शॉर्ट कुर्ती

खिले हुए येलो कलर के आप इस तरह की ए-लाइन शॉर्ट कुर्ती स्टाइल कर सकती हैं। यह 3/4 स्लीव्स साथ ही, बेहद ही खूबसूरत प्रिंट डिजाइन में है। इसे ब्लू और ब्लैक जींस पर स्टाइल करें।

Image credits: pinterest
Hindi

डिजिटल प्रिंट स्टैंड कॉलर कुर्ती

इस तरह की डिजिटल प्रिंट कुर्ती आप कई सारे कलर और डिजाइन ऑप्शन के साथ 500 रुपये की कीमत में खरीद सकती हैं। स्टैंड कॉलर वाली कुर्ती आपको टेनिंग से भी बचाएगी और एलिंगेट लगेगी।

Image credits: instagram
Hindi

चिकनकारी कढ़ाई कुर्ती

अगर आप स्टाइलिश लुक चाहती हैं तो इस तरह की चिकनकारी कढ़ाई डिजाइन वाली शॉर्ट कुर्ती स्टाइल कर सकती हैं। इसमें नेकलाइन पर बटन स्टाइल मिल जाएगी है साथ ही, समर में फुल स्लीव्स चुनें। 

Image credits: pinterest

रु1000 में मिलेगी नवाबी नजाकत ! देखें चिकनकारी सलवार सूट के डिजाइन

Bhumika Bahl के 7 मैजिक Hacks, मेकअप में बना देंगे मास्टर

6 Hairstyle: हिरनी सी लगेगी चाल, Isha Ambani की तरह सजाएं बाल

बहू-बेटी की उम्र लगेगी 5 साल छोटी, सासू मां पहनाएं 7 Net की साड़ी