ब्लाउज फैशन को नया ट्विस्ट, Pearl blouse पहन पड़ोसन को दें झटका
Hindi

ब्लाउज फैशन को नया ट्विस्ट, Pearl blouse पहन पड़ोसन को दें झटका

पर्ल ब्लाउज का ट्रेंड
Hindi

पर्ल ब्लाउज का ट्रेंड

रेडी टू वियर ब्लाउज में इन दिनों पर्ल का ट्रेंड चल रहा है। लड़कियों को साड़ी और लहंगा पर व्हाइट पर्ल और सीक्वेंस जुड़ा ब्लाउज पहनना काफी पसंद आ रहा है।

Image credits: pinterest
सिंपल साड़ी-लहंगा की बढ़ा देती है खूबसूरती
Hindi

सिंपल साड़ी-लहंगा की बढ़ा देती है खूबसूरती

पर्ल ब्लाउज सिंपल साड़ी या लहंगा की सुंदरता बढ़ा देती है। मिनिमल मेकअप और डार्क लिपस्टिक के साथ पर्ल ब्लाउज काफी स्टाइलिश लगती है।

Image credits: pinterest
वन शोल्डर पर्ल ब्लाउज
Hindi

वन शोल्डर पर्ल ब्लाउज

रेडीमेड ब्लाउज मार्केट में वन शोल्डर ब्लाउज डिजाइन के ढेरों ऑप्शन मौजूद हैं। आप इस तरह के ब्लाउज 1500 के अंदर खरीद सकती हैं। साड़ी या लहंगा के साथ आप इसे पहन सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

वी नेक पर्ल एंड सीक्वेंस वर्क ब्लाउज

डीप वी शेप ब्लाउज में पर्ल, सीक्वेंस समेत जरी का काम किया गया है। आप इस तरह के ब्लाउज को प्लेन साड़ी के साथ स्टाइल करें। 1000 रुपए के अंदर ब्लाउज मिल जाएंगे।

Image credits: pinterest
Hindi

फुल नेक ब्लाउज डिजाइन

इंफिनिटी कट में बने फुल नेक ब्लाउज में हैवी पर्ल जोड़ा गया है। इस तरह के ब्लाउज पहनकर आप हर किसी का दिल चुरा सकती हैं। अपने फिगर के अनुसार साइज का चुनाव करें।

Image credits: pinterest
Hindi

बड़े पर्ल साइज से बना ब्लाउज

इस ब्लाउज को पर्ल को जोड़कर बनाया गया है। इसलिए जब भी इस तरह का ब्लाउज खरीदें इसके अंदर सेम कलर के फैब्रिक का इस्तेमाल करें। 

Image credits: pinterest
Hindi

हैवी पर्ल वर्क हाफ स्लीव्स ब्लाउज

व्हाइट कलर के ब्लाउज में छोटे-बड़े व्हाइट मोती का इस्तेमाल किया गया है। हैंड से इस तरह के ब्लाउज में मोती जोड़े जाते हैं। सेम पैटर्न में ब्लाउज आपको 2-3 हजार में मिल जाएंगे। 

Image credits: pinterest

जींस+प्लाजो संग पहनें 7 Short Yellow Kurti, गर्मीभर सूरजमुखी सी खिलें!

रु1000 में मिलेगी नवाबी नजाकत ! देखें चिकनकारी सलवार सूट के डिजाइन

Bhumika Bahl के 7 मैजिक Hacks, मेकअप में बना देंगे मास्टर

6 Hairstyle: हिरनी सी लगेगी चाल, Isha Ambani की तरह सजाएं बाल