Hindi

रातों में उड़ेगी पिया की नींद, पहनें रेडीमेड ब्लाउज के 7 Trendy Design

Hindi

कलमकारी ब्लाउज

कॉटन, सिल्क और लीनन साड़ी को देना है क्लासी और स्टाइलिश लुक तो आप इस तरह के कलमकारी ब्लाउज भी अपनी डेली वियर कॉटन साड़ी के लिए ले सकती हैं, ये आपकी साड़ी पर खूब जचेगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

मिरर वर्क ब्लाउज

सिंपल सोबर और ग्लैमरस लुक के लिए आप अपनी साड़ी के लिए इस तरह के मिरर वर्क वाले ब्लाउज भी ले सकती हैं। ब्लाउज की ये डिजाइन काफी स्टाइलिश और क्लासी है।

Image credits: Pinterest
Hindi

एंब्रॉयडरी ब्लाउज

हैवी साड़ी ले ली है, लेकिन उसके लिए खूबसूरत ब्लाउज नहीं मिल रहा है या फिर ब्लाउज का पीस काफी सिंपल है, तो आप इस तरह के एंब्रॉयडरी वाली सुंदर ब्लाउज को ले सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

कोंच सेल ब्लाउज

साड़ी, स्कर्ट और लहंगा को देना है कुछ डिफरेंट लुक तो ये ब्लाउज आपके आउटफिट को देगी ट्रेंडी और ग्लैमरस लुक। ब्लाउज की ये डिजाइन काफी शानदार है।

Image credits: Pinterest
Hindi

रॉ सिल्क ब्लाउज

सिल्क, सिफॉन, जॉर्जेट साड़ी को देना है ग्लैमरस और स्टाइलिश लुक तो ये रही आपकी साड़ी के लिए क्लासी ब्लाउज। कंठा राउंड नेकलाइन के साथ ये ब्लाउज थ्री-फोर्थ स्लीव में आएगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

वी-नेक पफ स्लीव ब्लाउज

सिंपल सोबर और क्लासी ब्लाउज चाहिए, तो ये रही वी-नेक पफ स्लीव ब्लाउज की ट्रेंडी और लेटेस्ट डिजाइन। ये ब्लाउज आपके साड़ी को देगा यूनिक और स्टाइलिश लुक।

Image credits: Pinterest

पैसे कम फैशन ज्यादा ! अजरक प्रिंट साड़ी पहन बनें ख्वाबों की रानी

ब्लाउज फैशन को नया ट्विस्ट, Pearl blouse पहन पड़ोसन को दें झटका

जींस+प्लाजो संग पहनें 7 Short Yellow Kurti, गर्मीभर सूरजमुखी सी खिलें!

रु1000 में मिलेगी नवाबी नजाकत ! देखें चिकनकारी सलवार सूट के डिजाइन