कॉटन, सिल्क और लीनन साड़ी को देना है क्लासी और स्टाइलिश लुक तो आप इस तरह के कलमकारी ब्लाउज भी अपनी डेली वियर कॉटन साड़ी के लिए ले सकती हैं, ये आपकी साड़ी पर खूब जचेगी।
सिंपल सोबर और ग्लैमरस लुक के लिए आप अपनी साड़ी के लिए इस तरह के मिरर वर्क वाले ब्लाउज भी ले सकती हैं। ब्लाउज की ये डिजाइन काफी स्टाइलिश और क्लासी है।
हैवी साड़ी ले ली है, लेकिन उसके लिए खूबसूरत ब्लाउज नहीं मिल रहा है या फिर ब्लाउज का पीस काफी सिंपल है, तो आप इस तरह के एंब्रॉयडरी वाली सुंदर ब्लाउज को ले सकती हैं।
साड़ी, स्कर्ट और लहंगा को देना है कुछ डिफरेंट लुक तो ये ब्लाउज आपके आउटफिट को देगी ट्रेंडी और ग्लैमरस लुक। ब्लाउज की ये डिजाइन काफी शानदार है।
सिल्क, सिफॉन, जॉर्जेट साड़ी को देना है ग्लैमरस और स्टाइलिश लुक तो ये रही आपकी साड़ी के लिए क्लासी ब्लाउज। कंठा राउंड नेकलाइन के साथ ये ब्लाउज थ्री-फोर्थ स्लीव में आएगी।
सिंपल सोबर और क्लासी ब्लाउज चाहिए, तो ये रही वी-नेक पफ स्लीव ब्लाउज की ट्रेंडी और लेटेस्ट डिजाइन। ये ब्लाउज आपके साड़ी को देगा यूनिक और स्टाइलिश लुक।