देवर की शादी में भाभी पर होगी नजर, पहनें Jacqueline से 7 लहंगा
Hindi

देवर की शादी में भाभी पर होगी नजर, पहनें Jacqueline से 7 लहंगा

सिल्वर लहंगा विद डीप नेक ब्लाउज
Hindi

सिल्वर लहंगा विद डीप नेक ब्लाउज

देवर की शादी में आप सिल्वर लहंगा पहनकर गॉर्जियस लुक पा सकती हैं। इस तरह के लहंगा के साथ मिनिमल मेकअप करते हुए बोल्ड लिपस्टिक लगाएं। 

Image credits: instagram
पिंक लहंगा विद परांदा
Hindi

पिंक लहंगा विद परांदा

लो चली मैं अपनी देवर की बारात लेकर…गाने पर जब आप पिंक लहंगा में थिरकेंगी तो सब आपको ही देखेंगे।सीक्वेंस वर्क से सजे इस हैवी लहंगा के साथ सटल मेकअप करें और चोटी बनाकर परांदा लगाएं। 

Image credits: pinterest
साटन लहंगा विद हैवी दुपट्टा
Hindi

साटन लहंगा विद हैवी दुपट्टा

अगर आप क्लासिक लुक लहंगा में पाना चाहती हैं तो फिर हाफ स्लीव्स ब्लाउज के साथ साटन लहंगा सिलवा सकती हैं। इसके साथ हैवी दुपट्टा जोड़ें। ग्रीन स्टोन नेकलेस इसपर खूब खिलेगी।

Image credits: pinterest
Hindi

फ्लोरल प्रिंट ब्लू लहंगा

Jacqueline के लुक्स में एक फ्लोरल प्रिंट ब्लू लहंगा बहुत ही dreamy है। यह लुक खासकर रिसेप्शन या पोस्ट वेडिंग पार्टी के लिए एक परियों जैसे लुक देगा।

Image credits: pinterest
Hindi

मल्टीकलर हैवी वर्क लहंगा

Jacqueline का एक मल्टीकलर  कलर लहंगा, जिसमें पारंपरिक और मॉडर्न का बेस्ट मिक्स है, आप शादी की सुबह की पूजा या विदाई में पहन सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

शिफॉन ब्लू लहंगा

अगर आप हैवी लहंगा नहीं पहनना चाहती है तो फिर शिफॉन का लहंगा वार्डरोब में जरूर रखें। इसे किसी भी ओकेजन पर स्टाइल कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

स्लिट कट स्कर्ट विद ब्लाउज

अगर आप लहंगा की जगह स्कर्ट और ब्लाउज चुनना चाहती है तो फिर इस डिजाइन को देख सकती हैं। यह आपको मॉर्डन लुक से नवाजेगा। 2000 के अंदर आपको सेम पैटर्न में लहंगा मिल जाएंगे।

Image credits: pinterest

समुंदर सी लगेंगी नमकीन! समर में पहनें 7 Aqua Blue Saree

रातों में उड़ेगी पिया की नींद, पहनें रेडीमेड ब्लाउज के 6 Trendy Design

पैसे कम फैशन ज्यादा ! अजरक प्रिंट साड़ी पहन बनें ख्वाबों की रानी

ब्लाउज फैशन को नया ट्विस्ट, Pearl blouse पहन पड़ोसन को दें झटका