देवर की शादी में भाभी पर होगी नजर, पहनें Jacqueline से 7 लहंगा
Other Lifestyle Apr 06 2025
Author: Nitu Kumari Image Credits:instagram
Hindi
सिल्वर लहंगा विद डीप नेक ब्लाउज
देवर की शादी में आप सिल्वर लहंगा पहनकर गॉर्जियस लुक पा सकती हैं। इस तरह के लहंगा के साथ मिनिमल मेकअप करते हुए बोल्ड लिपस्टिक लगाएं।
Image credits: instagram
Hindi
पिंक लहंगा विद परांदा
लो चली मैं अपनी देवर की बारात लेकर…गाने पर जब आप पिंक लहंगा में थिरकेंगी तो सब आपको ही देखेंगे।सीक्वेंस वर्क से सजे इस हैवी लहंगा के साथ सटल मेकअप करें और चोटी बनाकर परांदा लगाएं।
Image credits: pinterest
Hindi
साटन लहंगा विद हैवी दुपट्टा
अगर आप क्लासिक लुक लहंगा में पाना चाहती हैं तो फिर हाफ स्लीव्स ब्लाउज के साथ साटन लहंगा सिलवा सकती हैं। इसके साथ हैवी दुपट्टा जोड़ें। ग्रीन स्टोन नेकलेस इसपर खूब खिलेगी।
Image credits: pinterest
Hindi
फ्लोरल प्रिंट ब्लू लहंगा
Jacqueline के लुक्स में एक फ्लोरल प्रिंट ब्लू लहंगा बहुत ही dreamy है। यह लुक खासकर रिसेप्शन या पोस्ट वेडिंग पार्टी के लिए एक परियों जैसे लुक देगा।
Image credits: pinterest
Hindi
मल्टीकलर हैवी वर्क लहंगा
Jacqueline का एक मल्टीकलर कलर लहंगा, जिसमें पारंपरिक और मॉडर्न का बेस्ट मिक्स है, आप शादी की सुबह की पूजा या विदाई में पहन सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
शिफॉन ब्लू लहंगा
अगर आप हैवी लहंगा नहीं पहनना चाहती है तो फिर शिफॉन का लहंगा वार्डरोब में जरूर रखें। इसे किसी भी ओकेजन पर स्टाइल कर सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
स्लिट कट स्कर्ट विद ब्लाउज
अगर आप लहंगा की जगह स्कर्ट और ब्लाउज चुनना चाहती है तो फिर इस डिजाइन को देख सकती हैं। यह आपको मॉर्डन लुक से नवाजेगा। 2000 के अंदर आपको सेम पैटर्न में लहंगा मिल जाएंगे।