समुंदर सी लगेंगी नमकीन! समर में पहनें 7 Aqua Blue Saree
Hindi

समुंदर सी लगेंगी नमकीन! समर में पहनें 7 Aqua Blue Saree

थ्रेड वेविंग एक्वा ब्लू Chiffon Saree
Hindi

थ्रेड वेविंग एक्वा ब्लू Chiffon Saree

Breeze जैसे हल्के फ्लोई फैब्रिक की बात ही अलग है। गर्मी में आप ऐसी थ्रेड वेविंग एक्वा ब्लू Chiffon Saree चुनें। इसमें ना आपको पसीना ना झंझट लगेगी। ये सिल्र एलिगेंस और कम्फर्ट देगी।

Image credits: instagram
बॉर्डर वर्क Aqua Blue Organza Saree
Hindi

बॉर्डर वर्क Aqua Blue Organza Saree

Translucent टच वाली ऑर्गेंजा का शाइनी लुक और लाइटवेट टेक्सचर आपको देगा फ्रेश, ग्लासी फील देगा। ब्रंच या डे वेडिंग के लिए ऐसी एक्वा ब्लू साड़ी बेस्ट चॉइस रहेगी। ये 1K में मिल जाएगी।

Image credits: instagram
कूलनेस देगी Aqua Blue Linen Saree
Hindi

कूलनेस देगी Aqua Blue Linen Saree

Natural Coolness के साथ आने वाली लिनेन भी आप एक्वा ब्लू कलर में चुन सकती हैं। पहनने पर रिच लुक + नेचुरल कूलिंग मिलेगी। गर्मियों की स्मार्ट और सस्टेनेबल लुक के लिए ये बेस्ट पसंद है।

Image credits: instagram
Hindi

मैचिंग बॉर्डर प्लेन Aqua Blue Silk Saree

Richness के साथ Brightness वाला थोड़ा ग्लैमर टच चाहिए तो सिल्क ब्लेंड ट्राय करें। हल्की शाइन और रिच ड्रेप के साथ ऐसी मैचिंग बॉर्डर वाली प्लेन एक्वा सिल्क साड़ी पहन आप क्वीन लगेंगी!

Image credits: social media
Hindi

बूटी वर्क Aqua Blue Georgette Saree

Trendy और Travel-Friendly में एक्वा ब्लू Georgette साड़ी परफेक्ट रहेगी। वेटलेस और कभी भी, कहीं भी पहनने लायक ये साड़ी हर इवेंट में आपको रेडी लुक देगी।

Image credits: pinterest
Hindi

एंब्रायडरी वर्क एक्वा ब्लू साड़ी

अगर पार्टी या फंक्शन के लिए कुछ स्टेटमेंट चाहिए तो ऐसी Aqua Blue Embroidered Saree चुनें। साड़ी में हल्का सिल्वर या व्हाइट थ्रेडवर्क एकदम dreamy लुक देगा।

Image credits: pinterest
Hindi

एक्वा ब्लू कॉटन ब्लेंड साड़ी

गर्मियों में Classic चॉइस के लिए आप ऐसी प्लेन एक्वा ब्लू कॉटन ब्लेंड साड़ी भी चुन सकती हैं। ये आपको summer-perfect simplicity देंगी। साथ में फुल कंफर्ट भी मिलेगा।

Image credits: instagram

रातों में उड़ेगी पिया की नींद, पहनें रेडीमेड ब्लाउज के 6 Trendy Design

पैसे कम फैशन ज्यादा ! अजरक प्रिंट साड़ी पहन बनें ख्वाबों की रानी

ब्लाउज फैशन को नया ट्विस्ट, Pearl blouse पहन पड़ोसन को दें झटका

जींस+प्लाजो संग पहनें 7 Short Yellow Kurti, गर्मीभर सूरजमुखी सी खिलें!