Extra Dori देगी डबल फिटिंग! ब्रेस्ट हगिंग रहेंगे 7 Blouse Designs
Other Lifestyle Apr 06 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
फैंसी वीनेक डोरी डिजाइन ब्लाउज
बैकलेस में आप कुछ हटकर पहनना चाहती हैं तो इस का डीप नेक फैंसी डोरी डिजाइन ब्लाउज बनवाएं। इसे पहनकर आपको बहुत ही जबरदस्त फिटिंग मिलेगी और ये आपको बोल्ड भी दिखाएगा।
Image credits: pinterest
Hindi
यूनिक स्क्वायर नेक डोरी ब्लाउज
बेस्ट फिटिंग के साथ बैक को फ्लॉन्ट करना चाहती हैं तो इस तरह का यूनिक स्क्वायर नेक डोरी ब्लाउज चुनें। ये आपको सेम टाइम पर बोल्ड और बिंदास दोनों दिखाएंगा। इसे कैरी करना भी आसान है।
Image credits: instagram
Hindi
बो स्टाइल डोरी ब्लाउज
प्रिंटेड ब्लाउज में कुछ नया एक्सपेरिमेंट करना चाहती हैं तो आपको ऐसा बो स्टाइल डोरी ब्लाउज बनवाना चाहिए। इसे देखकर हर कोई आपको कॉपी करेगा। इसमें ध्यान को ब्रॉड लंबी डोरी लगवाएं।
Image credits: instagram
Hindi
माउंटेन बैक नेक डोरी ब्लाउज
बिंदास साड़ी लुक के लिए साथ में इस तरह का माउंटेन बैक नेक डोरी ब्लाउज पहनें। इसे आप एंब्रायडरी पैटर्न फैब्रिक के साथ चुनें। साथ में पतली और नीचे, सिर्फ फ्लॉन्ट के लिए डोरी लगवाएं।
Image credits: instagram
Hindi
राउंड बैकलेस डोरी ब्लाउज
ट्रेडीशनल वियर के साथ इस तरह का राउंड बैकलेस डोरी ब्लाउज खूब जमेगा। इसे आप मायके और ससुराल दोनों जगहों पर वियर कर सकती है। साथ में इसमें राउंड थोड़ा ज्यादा बढ़ा रखवाएं।
Image credits: instagram
Hindi
फुल बैक ओपन डोरी ब्लाउज
पूरा बैकलेस लुक चाहती हैं तो आपको इस तरह का स्टाइलिश और फैंसी फुल बैक ओपन डोरी ब्लाउज चुनना चाहिए। ये आपकी सादा साड़ी में जान डाल देगा। साथ ही इसे पहनकर आप सोबर लगेंगी।