बैकलेस में आप कुछ हटकर पहनना चाहती हैं तो इस का डीप नेक फैंसी डोरी डिजाइन ब्लाउज बनवाएं। इसे पहनकर आपको बहुत ही जबरदस्त फिटिंग मिलेगी और ये आपको बोल्ड भी दिखाएगा।
बेस्ट फिटिंग के साथ बैक को फ्लॉन्ट करना चाहती हैं तो इस तरह का यूनिक स्क्वायर नेक डोरी ब्लाउज चुनें। ये आपको सेम टाइम पर बोल्ड और बिंदास दोनों दिखाएंगा। इसे कैरी करना भी आसान है।
प्रिंटेड ब्लाउज में कुछ नया एक्सपेरिमेंट करना चाहती हैं तो आपको ऐसा बो स्टाइल डोरी ब्लाउज बनवाना चाहिए। इसे देखकर हर कोई आपको कॉपी करेगा। इसमें ध्यान को ब्रॉड लंबी डोरी लगवाएं।
बिंदास साड़ी लुक के लिए साथ में इस तरह का माउंटेन बैक नेक डोरी ब्लाउज पहनें। इसे आप एंब्रायडरी पैटर्न फैब्रिक के साथ चुनें। साथ में पतली और नीचे, सिर्फ फ्लॉन्ट के लिए डोरी लगवाएं।
ट्रेडीशनल वियर के साथ इस तरह का राउंड बैकलेस डोरी ब्लाउज खूब जमेगा। इसे आप मायके और ससुराल दोनों जगहों पर वियर कर सकती है। साथ में इसमें राउंड थोड़ा ज्यादा बढ़ा रखवाएं।
पूरा बैकलेस लुक चाहती हैं तो आपको इस तरह का स्टाइलिश और फैंसी फुल बैक ओपन डोरी ब्लाउज चुनना चाहिए। ये आपकी सादा साड़ी में जान डाल देगा। साथ ही इसे पहनकर आप सोबर लगेंगी।