खूब सारे जोड़ पायल को करते कमजोर! चुनें मजबूत डिजाइन वाली 6 पायल
Other Lifestyle Jan 21 2025
Author: Bhawana tripathi Image Credits:pinterest
Hindi
जोड़ वाली सिल्वर पायल
हैवी और मल्टीलेयर पायल में कई जोड़ का इस्तेमाल किया जाता है। लंबे समय तक पायल पहनने से बढ़ जाती है और कई बार जोड़ टूट भी जाते हैं। आप मजबूत सिल्वर पायल खरीद सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
मोती लटकल पट्टा डिजाइन पायल
चांदी के पट्टे में फ्लोरल वर्क और मोती की लटकन देखने में क्लासी लुक दे रही हैं। पायल का मजबूत डिजाइन सालों साल पैरों की शोभा बढ़ाएगा।
Image credits: pinterest
Hindi
कड़ा डिजाइन पायल
आप राजस्थानी स्टाइल की कड़ा डिजाइन चांदी पायल भी मजबूती के लिए खरीद सकती हैं। इसकी मजबूती के आगे सभी पायल फेल हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
प्लेन सिल्वर पायल
अगर आप डेली यूज के लिए पायल खरीद रही हैं तो प्लेन सिल्वर पायल बेस्ट ऑप्शन है। ऐसी पायल लंबे समय तक चलती हैं और कोई दिक्कत भी नहीं होती।
Image credits: pinterest
Hindi
मीनाकारी कलरफुल पायल
फैंसी पायल के साथ मजबूती भी चाहिए तो आप मीनाकारी पायल खरीद सकती हैं। इसमें आपको डिफरेंट कलर और डिजाइन मिल जाएंगे।
Image credits: pinterest
Hindi
लाल नग की घुंगरू पायल
अगर आप मजबूत पायल के डिजाइन खोज रही हैं तो घुंगरू वाली पतली पायल के बजाय चौड़े पट्टे वाली चांदी पायल खरीदें।