Hindi

मोगरा गजरा छोड़, पर्पल फ्लावर से बनाएं 6 ट्रेंडी हेयरस्टाइल

Hindi

पर्पल रोज हेयरडू

आजकल इस तरह का हेयरस्टाइल ट्रेंड में हैं। बालों को ट्विस्ट करते हुए लो बन बनाएं और फिर नीचे से फ्लावर पिन करें। आप पर्पल गुलाब का फूल ऐसे लगाकर क्लासिक लुक पा सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

साइड मैसी बन विद पर्पल हेयर एक्सेसरीज

मैसी साइड बन के साथ पर्पल एक्सेसरीज रॉयल लुक दे रहा है। एथनिक वियर के साथ-साथ आप वेस्टर्न वियर पर भी इस तरह के हेयरस्टाइल को बना सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

पर्पल फ्लावर ब्रेड ( Braid hairstyle)

रिसेप्शन या फिर किसी फंक्शन में आप हैवी ब्रेड हेयरस्टाइल करके एस्थेटिक लुक पा सकती हैं। ऊपर से छोटे-छोटे पर्पल फ्लावर को कुछ इस तरह लगा सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

मेसी ब्रेड विद पर्पल फ्लावर

मेसी ब्रेड के साथ पर्पल फ्लावर कॉम्बिनेशन गॉर्जियस लग रहा है। लैवेंडर के फूल को यहां -वहां इस हेयरस्टाइल के साथ लगाया गया है। दुल्हन के लिए यह बेस्ट लुक है।

Image credits: pinterest
Hindi

हाफ बबल हेयरडू

आधे बालों को बांधते हुए बबल डिजाइन बनाया गया है और पर्पल रबड़ अटैच किया गया है। ऊपर में पर्पल फ्लावर की डिटेलिंग दी गई हैं। लड़कियों के लिए यह हेयरडू गुड च्वाइस है।

Image credits: pinterest
Hindi

मोगरा विद पर्पल बोगनवेलिया फ्लावर

मोगरा के साथ पर्पल बोगनवेलिया बहुत ही सुंदर लग रहा है। आप ओपन हेयर के साथ इस तरह के गजरा लगाकर अपने लुक को एलिवेट कर सकती हैं।

Image credits: social media

बेटी को दिलाएं रेडीमेड सूट, 500Rs में मनेगी Happy Makar Sankranti

बोल्ड से ब्यूटी तक: मलाइका अरोड़ा जैसी 7 लिपस्टिक शेड्स ट्राय करें

मॉम का हेयरस्टाइल देख पापा होंगे इंप्रेस! चुनें मीनाक्षी शेषाद्रि से 5 लुक

संक्रांति थीम के लिए येलो ब्लाउज, स्कूल टीचर्स के लिए 6 सुंदर डिजाइंस