Hindi

मॉम का हेयरस्टाइल देख पापा होंगे इंप्रेस! चुनें मीनाक्षी से 6 लुक

Hindi

फूलों से सजाएं बाल

फूलों से आप आसानी से बाल सजाना चाहते हैं, तो मीनाक्षी की तरह गुलाबी रंग के गुलाब से बालों से सजाएं। 

Image credits: Meenakshi Seshadri/instagram
Hindi

बालों को करें कर्ल

आप बालों हल्का सा कर्ल कर लें। छोटे या फिर बड़े बालों को आप आसानी से कर्ल कर खुद के बालों को खूबसूरत दिखाएं। 

Image credits: Meenakshi Seshadri/instagram
Hindi

बनाएं पोनीटेल

आप बड़े या फिर छोटे बालों में पोनीटेल भी बना सकती हैं। अगर बाल फ्रिजी हैं, तो थोड़ा सा सीरम या जेल का इस्तेमाल करें। 

Image credits: instagram
Hindi

बनाएं मेसी बन

ऐसा नहीं है कि कम उम्र की लड़कियों में ही मैसी बन अच्छा लगता है। आप  ज्यादा उम्र में भी मेसी बन बना सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

साइट पार्ट बन

बालों को साइट पार्ट करें और उसके बाद डिफरेंट कलर के फूलों से बन बनाएं। ये दिखने में काफी खूबसूरत लगेगा। 

Image credits: instagram

संक्रांति थीम के लिए येलो ब्लाउज, स्कूल टीचर्स के लिए 6 सुंदर डिजाइंस

बसंत पंचमी पर दिखाएं ग्रेसफुल लुक, ट्राय करें 6 व्हाइट सलवार-सूट

ब्लैक साड़ी पर गोल्डन नहीं ये 6 ब्लाउज कलर देंगे कमाल का लुक

सरसों सी खिल उठेंगी, मकर संक्रांति पर पहनें 1K वाले येलो पटियाला सूट