फूलों से आप आसानी से बाल सजाना चाहते हैं, तो मीनाक्षी की तरह गुलाबी रंग के गुलाब से बालों से सजाएं।
आप बालों हल्का सा कर्ल कर लें। छोटे या फिर बड़े बालों को आप आसानी से कर्ल कर खुद के बालों को खूबसूरत दिखाएं।
आप बड़े या फिर छोटे बालों में पोनीटेल भी बना सकती हैं। अगर बाल फ्रिजी हैं, तो थोड़ा सा सीरम या जेल का इस्तेमाल करें।
ऐसा नहीं है कि कम उम्र की लड़कियों में ही मैसी बन अच्छा लगता है। आप ज्यादा उम्र में भी मेसी बन बना सकती हैं।
बालों को साइट पार्ट करें और उसके बाद डिफरेंट कलर के फूलों से बन बनाएं। ये दिखने में काफी खूबसूरत लगेगा।
संक्रांति थीम के लिए येलो ब्लाउज, स्कूल टीचर्स के लिए 6 सुंदर डिजाइंस
बसंत पंचमी पर दिखाएं ग्रेसफुल लुक, ट्राय करें 6 व्हाइट सलवार-सूट
ब्लैक साड़ी पर गोल्डन नहीं ये 6 ब्लाउज कलर देंगे कमाल का लुक
सरसों सी खिल उठेंगी, मकर संक्रांति पर पहनें 1K वाले येलो पटियाला सूट