सरसों सी खिल उठेंगी, मकर संक्रांति पर पहनें 1K वाले येलो पटियाला सूट
Other Lifestyle Jan 03 2026
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Gemini AI
Hindi
जरी वर्क येलो पटियाला सूट
फ्लोरल या एथनिक जरी वर्क येलो पटियाला सूट हमेशा हल्का और कंफर्टेबल ऑप्शन है। साटन बेस्ड फैब्रिक में मिलने वाले ये डिजाइन दिनभर पहनने के लिए बेस्ट हैं, खासकर जब फैमिली गैदरिंग हो।
Image credits: PINTERESRT
Hindi
सॉलिड येलो पटियाला विद वेलवेल दुपट्टा
लाइट वर्क के साथ सरसों रंग का कुर्ता और फ्लेयर्ड पटियाला सलवार सूट आपको 1000 की रेंज में आसानी से मिल जाएगा। इसे आप अपने किसी हैवी वेलवेट दुपट्टा संग मिसमैच करके क्लासी लुक पाएं।
Image credits: Pinterest-theloom.in
Hindi
गोटा वर्क पटियाला सूट
गोटा वर्क पटियाला सूट डिजाइन ट्रेडिशनल होने के साथ-साथ बेहद क्लासी लगता है और मकर संक्रांति पूजा के लिए परफेक्ट है। इस तरह का सूट आप ऑनलाइन काफी सस्ते में खरीद सकती हैं।
Image credits: Pinterest-theloom.in
Hindi
थ्रेड वर्क कुर्ता येलो पटियाला सेट
शॉर्ट येलो कुर्ता और हाई-वॉल्यूम पटियाला सलवार का कॉम्बो यंग और ट्रेंडी लुक देता है। इसमें आप थ्रेडवर्क डिजाइंस भी चुन सकती हैं। झुमकों और जूतियों के साथ संक्रांति पार्टी लुक पाएं।
Image credits: Pinterest-theloom.in
Hindi
कंट्रास्ट पटियाला विद सादा येलो कुर्ता
अगर आप थोड़ा कम खर्चा करना चाहती हैं तो सिंपल लुकिंग येलो कुर्ता को भी कंट्रास्ट पटियाला और मैचिंग दुपट्टा के साथ कैरी कर सकती हैं। यह कॉम्बिनेशन बेहद फ्रेश और एलिगेंट लगता है।