Hindi

ट्राय करें भाग्यश्री का 6 मोगरा हेयरस्टाइल, तन-बदन संग महक उठेगा घर

Hindi

ब्रेड विद मोगरा हेयरस्टाइल

साड़ी का लुक तब और भी खूबसूरत हो जाता है, जब चोटी के साथ गजरा का इस्तेमाल किया जाता है। भाग्यश्री ने चोटी के साथ मोगरा गजरा को लपेटा है। फेस्टिवल में आप इस हेयरस्टाइल को कॉपी करें।

Image credits: instagram
Hindi

मोगरा बन

भाग्यश्री का सिंपल साड़ी लुक तब और खिल उठा जब उन्होंने बन हेयरस्टाइल को मोगरा गजरा से ढक दिया। इस तरह का हेयरस्टाइल आपको ट्रेडिशनल लुक देता है।

Image credits: instagram
Hindi

लो बन मोगरा हेयरस्टाइल

भाग्यश्री का यह मैसी हेयर लुक काफी प्यारा है। अदाकारा ने लो बन बनाया है और मोगरा गजरा को लगाया है। मोगरा को दो लेयर में लपेटा गया है। 

Image credits: instagram
Hindi

गुलाब बन हेयरस्टाइल

मोगरा नहीं तो आप अपने बालों में गुलाब को भी सजा सकते हैं। पिंक साड़ी के साथ भाग्यश्री ने पिंक गुलाब बालों में लगाया है, जो गॉर्जियस लुक दे रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

ब्रेड हेयरस्टाइल

साड़ी के साथ ब्रेड हेयरस्टाइल भी बहुत प्यारा लगता है। आप ऊपर से बालों को हल्का लूज छोड़ते हुए चोटी बनाएं। नॉर्मल या फिर फ्रेंच चोटी स्टाइल कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

लटकन मोगरा हेयरस्टाइल

अगर आप बन या फिर चोटी में मोगरा गजरा नहीं लगाना चाहती हैं, तो खुले बालों में भी इसे लगा सकती हैं। यकीन मानिए रियल मोगरा गजरा लगाने से आपको दिन भर भिनी-भिनी खुशबू मिलती रहती है। 

Image credits: instagram

मोतियों से बनाएं 5 पर्ल हेयरस्टाइल, मिनटों में लगेंगी महारानी

मकर संक्रांति में पहनें 6 येलो साड़ी, खिल उठेगा सलोना रंग!

विंटर होम डेकोर के 5 टॉप ट्रेंड, अब तक ट्राय नहीं किया?

2 वर्ड वाले छोटे बेबी गर्ल नेम, रिश्तेदार भी नहीं बिगाड़ पाएंगे नाम!