Hindi

विंटर होम डेकोर के 5 टॉप ट्रेंड, अब तक ट्राय नहीं किया?

Hindi

विंटर होम डेकोर के 5 टॉप ट्रेंड

विंटर सीजन में लोग ऐसे होम डेकोर ट्रेंड्स पसंद करते हैं जो गर्माहट, कंफर्ट और एलिगेंस का बैलेंस बनाएं। इस सर्दी घर को नया लुक देना है तो विंटर होम डेकोर के 5 टॉप ट्रेंड बेस्ट हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

वार्म कलर पैलेट से गर्माहट

इस सर्दी होम डेकोर में Earthy और Warm Colors सबसे ज़्यादा ट्रेंड में हैं। ब्राउन, टेराकोटा, मस्टर्ड येलो, रस्ट ऑरेंज और डीप रेड जैसे रंग घर को ठंड के मौसम में कोजी फील देते हैं। 

Image credits: Gemini AI
Hindi

सॉफ्ट टेक्सचर और लेयरिंग ट्रेंड

विंटर डेकोर में इस बार टेक्सचर गेम सबसे मजबूत है। फर थ्रो, वूलन कंबल, निटेड कुशन कवर और वेलवेट फैब्रिक ये सब मिलकर घर को लग्जरी होटल जैसा एहसास देते हैं।

Image credits: inspire_me_home_decor instagram
Hindi

सॉफ्ट लाइटिंग और कैंडल डेकोर

सर्दियों में हार्श लाइट्स की जगह Warm Lighting ज्यादा पसंद की जाती है। टपीले रंग की LED लाइट्स और सेंटेड कैंडल्स का इस्तेमाल करें—लिविंग रूम का पूरा मूड बदल जाएगा।

Image credits: pinterest
Hindi

इंडोर प्लांट्स के साथ विंटर टच

सर्दियों में भी हरियाली घर को जिंदा रखती है। लो-मेंटेनेंस इंडोर प्लांट्स जैसे स्नेक प्लांट, ZZ प्लांट और मनी प्लांट काफी ट्रेंड में हैं। ये प्लांट्स विंटर डेकोर को नेचुरल बनाते है।

Image credits: Gemini AI
Hindi

मिनिमल लेकिन कोजी डेकोर थीम

इस सर्दी लोग बहुत ज्यादा भरा हुआ घर नहीं, बल्कि मिनिमल और कोजी स्पेस चाहते हैं। कम सामान, साफ लाइन्स और काम की चीजें, यही विंटर होम डेकोर का बड़ा ट्रेंड है।

Image credits: Social Media

2 वर्ड वाले छोटे बेबी गर्ल नेम, रिश्तेदार भी नहीं बिगाड़ पाएंगे नाम!

मकर संक्रांति पर लगें ब्यूटीफुल, ट्राय करें येलो सूट के 7 डिजाइंस

ब्लाउज की स्ट्रेप पर होंगी सबकी नजरें! चुनें 6 लेटेस्ट डिजाइन

अनुष्का की New Year पार्टी ड्रेस ₹1.13 लाख की, बैग ने खींचा ध्यान