अनुष्का की New Year पार्टी ड्रेस ₹1.13 लाख की, बैग ने खींचा ध्यान
Other Lifestyle Jan 02 2026
Author: Nitu Kumari Image Credits:instagram
Hindi
अनुष्का शर्मा फैशन क्वीन
भले ही अनुष्का शर्मा लंबे वक्त से बड़े पर्दे से दूर हैं। लेकिन अपने एलिगेंट फैशन से आज भी लोगों का दिल जीत लेती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
ब्लैक मिनी ड्रेस में दिखा क्लासी लुक
अनुष्का शर्मा ने न्यू ईयर की पार्टी के लिए ब्लैक मिनी ड्रेस चुना। वो इस ड्रेस में काफी स्टाइलिश नजर आईं। विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर ये प्यारी सी तस्वीर शेयर की।
Image credits: instagram
Hindi
ब्लैक ड्रेस की कीमत ₹1,13,700
अनुष्का शर्मा ने @16Arlington ब्रांड की ड्रेस पहनी थी। जिसकी कीमत ₹1,13,700 बताई जा रही है। फुल स्लीव्स ड्रेस के नीचे फ्रिंज की डिटेलिंग है।
Image credits: @16arlington
Hindi
बैग भी था खास
अनुष्का ने अपने आउटफिट के साथ @frejanyc का ब्लैक बैग कैरी किया, जिसकी कीमत ₹24,500 है। सिंपल लेकिन प्रीमियम लुक वाला यह बैग उनके पार्टी लुक के साथ परफेक्टली मैच करता नजर आया।
Image credits: @frejanyc
Hindi
व्हाइट शर्ट में अनुष्का और ग्रे टीशर्ट में विराट
विराट और अनुष्का ने कैजुअल ड्रेस पहन रखी थी और चेहरे पर पेंट बना रखा था। कोहली ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा,'मेरी जिंदगी की रोशनी के साथ नए साल में कदम रख रहे हैं।