Hindi

अनुष्का की New Year पार्टी ड्रेस ₹1.13 लाख की, बैग ने खींचा ध्यान

Hindi

अनुष्का शर्मा फैशन क्वीन

भले ही अनुष्का शर्मा लंबे वक्त से बड़े पर्दे से दूर हैं। लेकिन अपने एलिगेंट फैशन से आज भी लोगों का दिल जीत लेती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

ब्लैक मिनी ड्रेस में दिखा क्लासी लुक

अनुष्का शर्मा ने न्यू ईयर की पार्टी के लिए ब्लैक मिनी ड्रेस चुना। वो इस ड्रेस में काफी स्टाइलिश नजर आईं। विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर ये प्यारी सी तस्वीर शेयर की।

Image credits: instagram
Hindi

ब्लैक ड्रेस की कीमत ₹1,13,700

अनुष्का शर्मा ने @16Arlington ब्रांड की ड्रेस पहनी थी। जिसकी कीमत ₹1,13,700 बताई जा रही है। फुल स्लीव्स ड्रेस के नीचे फ्रिंज की डिटेलिंग है।

Image credits: @16arlington
Hindi

बैग भी था खास

अनुष्का ने अपने आउटफिट के साथ @frejanyc का ब्लैक बैग कैरी किया, जिसकी कीमत ₹24,500 है। सिंपल लेकिन प्रीमियम लुक वाला यह बैग उनके पार्टी लुक के साथ परफेक्टली मैच करता नजर आया।

Image credits: @frejanyc
Hindi

व्हाइट शर्ट में अनुष्का और ग्रे टीशर्ट में विराट

विराट और अनुष्का ने कैजुअल ड्रेस पहन रखी थी और चेहरे पर पेंट बना रखा था। कोहली ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा,'मेरी जिंदगी की रोशनी के साथ नए साल में कदम रख रहे हैं।

Image credits: instagram

डेली के लिए 6 बेस्ट बेबी गर्ल हेयरस्टाइल, मिनटों में मिलेगा क्यूट लुक

2026 का फैशन ट्रेंड! कोर्सेट ब्लाउज और साड़ी के 6 डिजाइंस

चंपा फ्लावर का दिलकश अंदाज ! 7 हेयरस्टाइल देंगी 100% चार्म

फेयर हो या डस्की, ये 6 लिपस्टिक शेड्स हर चेहरे पर ले आएगी चमक