चंपा के फूल ट्रेडिशनल और एलीगेंट लुक देते हैं। आप गुलाब-गजरा और कमल से थक चुकी हैं तो येलो फ्लावर बेस्ड हेयरडो- एक्सेसरीज ट्राई करें, जो एलीट क्लास चार्म देगी।
Image credits: instagram- srushtimakeovers
Hindi
चंपा फ्लावर क्लेचर
ऑल डे आउटिंग पर जा रही हैं तो असर फूल मुरझा सकते हैं। ऐसे में चंपा फ्लावर बेस्ड क्लेचर ट्राई करें। ये एस्थेटिक लगने के साथ हर आउटफिट के साथ आसानी से मैच हो जाएगा।
Image credits: instagram\google gemini
Hindi
आर्टिफिशियल फ्लावर
चंपा का फूल वैसे तो हर जगह आसानी से मिल जाता है। लेकिन, आप वेडिंग फंक्शन के लिए तैयार हो रही हैं तो रिस्क न लेते हुए आर्टिफिशियल फूर खरीदें। ये ब्रेड-खुले बालों को गॉर्जियस बनाएगा।
Image credits: instagram\google gemini
Hindi
चंपा फ्लावर टियारा
चंपा का फूल पीले रंग के अलावा लाल-सफेद कलर में भी आता है। आप मिक्सर फ्लावर टियारा लगाएं। ये शॉर्ट-हेयर को फ्यूजन-मॉडर्न अंदाज देने के लिए परफेक्ट है। ड्यूप में इसे चुन सकती है।
Image credits: instagram\google gemini
Hindi
फ्लोरल हेयर पिन
चंपी के आर्टिफिशियल फूलों के साथ आने वाला ये हेयर पिन क्रिस्टल बीड्स पर है। जिसे आप बन या फिर हाफ अप हाफ डाउन पर लगाएं तो ज्यादा बढ़िया है।
Image credits: instagram\google gemini
Hindi
गजरा चंपा बन हेयरस्टाइल
बैकलेस ब्लाउज के साथ हाई बन परफेक्ट है। आप इसे गजरे और पीले चंपा के फूलों सजाए। डोनट से ऐसा जूड़ा 10 मिनट में बनाया जा सकता है। एक्स्ट्रा लुक के लिए जूड़े के अंदर बीड्स लगाएं।
Image credits: instagram\google gemini
Hindi
ब्रेड के साथ चंपा फूल
पीले रंगे के चंपा फूल काले रंग के बालों की खूबसूरत बढ़ा देंगे। आपके बाले छोटे या पतले हैं तो भारीभरकम एक्सटेंशन यूज करने की बजाय इनका इस्तेमाल करें।