Curly Hair होंगे हफ्ते भर Straight, जानें आयरन करने का प्रोफेशनल तरीका
Other Lifestyle Jan 01 2026
Author: Deepali Virk Image Credits:Getty
Hindi
कैसे करें कर्ली बालों को स्ट्रेट
घुंघराले बालों स्ट्रेट करना एक टफ टास्क हो सकता है। ऐसे में आप इन तरीकों से बालों को अगर स्ट्रेट करेंगे, तो ये हफ्ते भर सीधे और स्मूद नजर आएंगे।
Image credits: Getty
Hindi
बाल धोने से करें सही शुरुआत
कर्ली हेयर को आयरन करने से एक दिन पहले बाल धो लें। आप अपने बालों में शैंपू और कंडीशनर जरूर लगाए, खासकर बालों के एंड्स पर अच्छी तरह से कंडीशनर लगाएं, ताकि बाल सॉफ्ट बने रहे।
Image credits: Getty
Hindi
पूरी तरह बाल सूखने पर करें स्ट्रेट
जब आपके कर्ली बाल पूरी तरह से सूख जाएं, बालों में बिल्कुल भी नमी न हो, इस समय आप आयरनिंग करें। आप स्ट्रेट करने से पहले बालों को ब्लो ड्राई भी कर सकते हैं।
Image credits: Getty
Hindi
छोटे-छोटे सेक्शन से करें बाल आयरन
कर्ली बालों को एक साथ आयरन करने से ये सही तरह से स्ट्रेट नहीं होते है, इसलिए आप एक डेढ़ इंच के छोटे सेक्शन बनाएं और हर सेक्शन को एक दो बार आयरनिंग रोड से स्ट्रेट करें।
Image credits: Getty
Hindi
स्ट्रेटनिंग मशीन का टेंपरेचर सही सेट करें
कर्ली बालों के लिए स्ट्रेटनिंग मशीन का टेंपरेचर 190 से 210 डिग्री सेल्सियस तक हो। इससे बाल अच्छी तरह से स्ट्रेट होते हैं। लेकिन स्ट्रेट करने से पहले हीट प्रोटेक्टर जरूर लगाएं।
Image credits: Getty
Hindi
स्ट्रेट करने के बाद सीरम लगाएं
कर्ली बालों को आयरन करने के बाद आप एंटी फ्रिज सीरम बालों में जरूर लगाएं। इससे बाल लंबे समय तक स्ट्रेट बने रहते हैं और डैमेज भी नहीं होते हैं।
Image credits: Getty
Hindi
कैसे करें बालों को मेंटेन
जब आप बालों को स्ट्रेट कर लें तो रात को सोते समय सिल्क या सैटिन के तकिए का इस्तेमाल करें। बालों को सोते समय खुला छोड़े, पसीने और नमी से बचें।