Hindi

पतले बाल नो प्रॉब्लम... इन 6 ट्रेंडी हेयर स्टाइल से दिखेंगे घने

Hindi

पतले बालों में कैसी हेयर स्टाइल करें

अगर आपके बाल पतले हैं, तो आप इसमें लेयरिंग वाली हेयर स्टाइल करें। लेयर डलवाने से बालों में डेंसिटी नजर आती है और बाल फूले हुए दिखते है।

Image credits: Instagram@chun.hair.studio
Hindi

डोनट वाला बन ट्राई करें

अगर आपके बाल पतले हैं और आप बालों में जूड़ा बनाना चाहते हैं, तो एक हाई पोनीटेल करके डोनट जैसा बन बीच में लगाए। इसके आजू-बाजू अपने बालों को फैलाकर एक स्टाइलिश हेयर बन बनाएं।

Image credits: Instagram@365goodhairdays
Hindi

सॉफ्ट कर्ल्स करें

कर्ल्स करने से बाल फूले हुए और डेंसिटी वाले लगते हैं। आप अपने बालों में इस तरह से सॉफ्ट कर्ल्स करके इन्हें ओपन कर लें।

Image credits: Instagram@makemybeauty_salon
Hindi

पिक्सी कट हेयरस्टाइल करें

अगर आपको लंबे बाल पसंद नहीं है, तो आप इस तरह से पिक्सी कट हेयर स्टाइल भी ट्राई कर सकते हैं। ये बालों को डेंसिटी भी देता है और बहुत ही मॉडर्न और स्टाइलिश लगता है।

Image credits: Instagram@fashionscook
Hindi

इनवर्टेड बॉब हेयरस्टाइल

मॉडर्न और ट्रेंडी लुक के लिए पतले बालों वाली लड़कियां इनवर्टेड बॉब हेयरस्टाइल भी कर सकती हैं। जिसमें पीछे बालों में स्टेप्स दिए गए हैं और सामने से बैंग्स हेयर स्टाइल है।

Image credits: Instagram@fashionscook
Hindi

हाफ बन हेयर स्टाइल

पतले बालों को घना दिखाने के लिए आप अपने बालों को दो पार्ट में डिवाइड करें। ऊपर के हेयर में एक छोटा सा बन बनाकर नीचे से बालों को खुला करके सॉफ्ट कर्ल्स करें। 

Image credits: Instagram@sara.deangelis.makeup

न्यू ईयर पार्टी में चाहिए इंस्टेंट ग्लो? ट्राई करें ये 6 मेकअप हैक्स

100 से 500Rs में न्यू ईयर गिफ्ट, मां-बीवी से ऑफिस कलीग के लिए बेस्ट

वसंत पंचमी में महक उठेगा तन बदन! मोगरे से सजाएं 5 हेयरस्टाइल

Black Blouse: एलिगेंस का दूसरा नाम, 2026 के ब्लैक ब्लाउज डिजाइन