पतले बाल नो प्रॉब्लम... इन 6 ट्रेंडी हेयर स्टाइल से दिखेंगे घने
Other Lifestyle Jan 01 2026
Author: Deepali Virk Image Credits:Gemini AI
Hindi
पतले बालों में कैसी हेयर स्टाइल करें
अगर आपके बाल पतले हैं, तो आप इसमें लेयरिंग वाली हेयर स्टाइल करें। लेयर डलवाने से बालों में डेंसिटी नजर आती है और बाल फूले हुए दिखते है।
Image credits: Instagram@chun.hair.studio
Hindi
डोनट वाला बन ट्राई करें
अगर आपके बाल पतले हैं और आप बालों में जूड़ा बनाना चाहते हैं, तो एक हाई पोनीटेल करके डोनट जैसा बन बीच में लगाए। इसके आजू-बाजू अपने बालों को फैलाकर एक स्टाइलिश हेयर बन बनाएं।
Image credits: Instagram@365goodhairdays
Hindi
सॉफ्ट कर्ल्स करें
कर्ल्स करने से बाल फूले हुए और डेंसिटी वाले लगते हैं। आप अपने बालों में इस तरह से सॉफ्ट कर्ल्स करके इन्हें ओपन कर लें।
Image credits: Instagram@makemybeauty_salon
Hindi
पिक्सी कट हेयरस्टाइल करें
अगर आपको लंबे बाल पसंद नहीं है, तो आप इस तरह से पिक्सी कट हेयर स्टाइल भी ट्राई कर सकते हैं। ये बालों को डेंसिटी भी देता है और बहुत ही मॉडर्न और स्टाइलिश लगता है।
Image credits: Instagram@fashionscook
Hindi
इनवर्टेड बॉब हेयरस्टाइल
मॉडर्न और ट्रेंडी लुक के लिए पतले बालों वाली लड़कियां इनवर्टेड बॉब हेयरस्टाइल भी कर सकती हैं। जिसमें पीछे बालों में स्टेप्स दिए गए हैं और सामने से बैंग्स हेयर स्टाइल है।
Image credits: Instagram@fashionscook
Hindi
हाफ बन हेयर स्टाइल
पतले बालों को घना दिखाने के लिए आप अपने बालों को दो पार्ट में डिवाइड करें। ऊपर के हेयर में एक छोटा सा बन बनाकर नीचे से बालों को खुला करके सॉफ्ट कर्ल्स करें।