Hindi

Black Blouse: एलिगेंस का दूसरा नाम, 2026 के ब्लैक ब्लाउज डिजाइन

Hindi

2026 में सिलवाएं ब्लैक ब्लाउज

आने वाला साल फैशन में अव्वल क्लास रहेगा। आप भी नया लुक क्रिएट करने की सोच रही हैं तो यहां देखें काले रंग के ऐसे ब्लाउज डिजाइन जो सालभर फर्स्ट क्लास लुक देंगे। 

Image credits: instagram
Hindi

हाईनेक स्लीवकट ब्लाउज

2026 कलेक्शन में हाईनेक स्लीवकट ब्लाउज शामिल करें। ये फरवरी-दिसबंर वेडिंग तक साथ निभाएंगे। आप इसे वेलवेट या सिल्क फैब्रिक पर रखें। ये फॉर्मल-पार्टी दोनों के लिए बेस्ट है।

Image credits: instagram
Hindi

नेटेड राउंड नेक ब्लाउज

फेस्टिव सीजन से किटी पार्टी तक ट्रांसपेरेंट नेटेड ब्लाउज गॉर्जियस लुक देते हैं। ये 2026 में साटन, नेट और ऑर्गेंजा साड़ी के साथ टीमअप के साथ खिलेगा। टेलर 300रु इसे स्टिच कर देगा।

Image credits: instagram
Hindi

फुल स्लीव ब्लाउज

वर्किंग वुमन हैं तो नए साल के लिए क्लोसेट में कॉटन या साटन पर फुल स्लीव हाई नेक ब्लाउज सिलवाएं। ये हैवी-सोबर हर साड़ी से साथ मैच कर जाता है। आप भी इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

चेक प्रिंट स्लीव ब्लाउज

हर रोज पहनने के लिए 150-200रु तक इस तरह का चेक प्रिंट कपड़ा मिल जाएगा। इस पर आप स्लीवकट या बोटनेक ब्लाउज बनवाएं। ऐसे ब्लाउज मैचिंग-कंट्रास्ट दोनों के साथ ग्लैमरस लगते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

वी नेक ब्लाउज

पार्टी-फंक्शन में वी नेक ब्लाउज कमाल लगता है। आप अलमारी में सीक्वेन या एंब्रॉयडरी फैब्रिक पर वी नेक का ब्लाउज बनवाएं। ये एथनिक-इंडो वेस्टर्न लुक कंप्लीट करने के लिए बेस्ट है।

Image credits: instagram
Hindi

हॉल्टर नेक ब्लाउज

स्मॉल ब्रेस्ट पर वी नेक या स्लीवलेसकी बजाय 2026 में हॉल्टर नेक ब्लाउज पहनें। ये आप बस्ट एरिया ओवरलिफ्ट करने के साथ कॉन्फिडेंस भी देता है। सिल्क से नेट तक ये सभी संग खिलते हैं।

Image credits: instagram

बालों की शान ट्रेडिशन के साथ ! गजरा संग लगाएं जड़ाऊ बिल्लाई

न्यू बोर्न बेबी को दें सकते हैं ये 6 चीजें, बजट में खरीदें यूजफुल Gift

न्यू ईयर पार्टी में हर कोई कहेगा Wow! पहनें Urvashi Rautela सी 6 ड्रेस

प्रियंका गांधी की होने वाली बहू अवीवा का शॉर्ट ड्रेस में ग्लैमरस लुक