प्रियंका गांधी की होने वाली बहू अवीवा का शॉर्ट ड्रेस में ग्लैमरस लुक
Other Lifestyle Dec 31 2025
Author: Nitu Kumari Image Credits:instagram
Hindi
अवीवा बेग का जीरो फिगर
प्रियंका गांधी की होने वाली बहू अवीवा बेग बेहद खूबसूरत और फैशनेबल हैं। ऑफ शोल्डर ड्रेस में वो ज्यादातर अपनी टोंड फिगर को फ्लॉन्ट करती दिखती हैं।
Image credits: aviva baig instagram
Hindi
स्ट्रैप मल्टीकलर
रेहना के साथ 7 साल रिलेशनशिप में रहने वाली अवीवा बेग मल्टीकलर के स्ट्रैप ड्रेस में बहुत ही गॉर्जियस लग रही हैं। ओपन हेयर और मिनिमल मेकअप में वो अपनी ब्यूटी फ्लॉन्ट कर रही हैं।
Image credits: instagram/avivabaig
Hindi
ऑफ शोल्डर गोल्डन ड्रेस
रेहना के साथ सगाई के बंधन में बंधने जा रही ह अवीवा ऑफ शोल्ड गोल्डन ड्रेस में स्टाइलिश लुक दे रही हैं। डेट नाइट के लिए आप भी इस तरह का आउटफिट चुन सकती हैं।
Image credits: instagram/avivabaig
Hindi
पिंक बॉडीकॉन ड्रेस
पिंक कलर के बॉडीकॉन ड्रेस में अवीवा बेग की रियल ब्यूटी आप देख सकते हैं। समंदर के किनारे की शाम के लिए आप भी इस तरह का आउटफिट चुन सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
गोल्डन साड़ी
स्ट्रैपी ब्लाउज के साथ अवीवा ने शिमरी साड़ी को बड़ी खूबसूरती से कैरी किया है। पतली कमर पर उनकी साड़ी काफी सुंदर लग रही हैं। सगाई के लिए इस तरह की साड़ी परफेक्ट है।
Image credits: instagram
Hindi
क्रॉप टॉप विद धोती स्कर्ट
मटैलिक कलर के इस ड्रेस में अवीवा स्टनिंग लग रही हैं। क्रॉप टॉप के साथ धोती स्कर्ट और दुपट्टा उन्होंने पहना है। बर्थ डे पार्टी में आप इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं।