Hindi

प्रियंका गांधी की होने वाली बहू अवीवा का शॉर्ट ड्रेस में ग्लैमरस लुक

Hindi

अवीवा बेग का जीरो फिगर

प्रियंका गांधी की होने वाली बहू अवीवा बेग बेहद खूबसूरत और फैशनेबल हैं। ऑफ शोल्डर ड्रेस में वो ज्यादातर अपनी टोंड फिगर को फ्लॉन्ट करती दिखती हैं।

Image credits: aviva baig instagram
Hindi

स्ट्रैप मल्टीकलर

रेहना के साथ 7 साल रिलेशनशिप में रहने वाली अवीवा बेग मल्टीकलर के स्ट्रैप ड्रेस में बहुत ही गॉर्जियस लग रही हैं। ओपन हेयर और मिनिमल मेकअप में वो अपनी ब्यूटी फ्लॉन्ट कर रही हैं।

Image credits: instagram/avivabaig
Hindi

ऑफ शोल्डर गोल्डन ड्रेस

रेहना के साथ सगाई के बंधन में बंधने जा रही ह अवीवा ऑफ शोल्ड गोल्डन ड्रेस में स्टाइलिश लुक दे रही हैं। डेट नाइट के लिए आप भी इस तरह का आउटफिट चुन सकती हैं।

Image credits: instagram/avivabaig
Hindi

पिंक बॉडीकॉन ड्रेस

पिंक कलर के बॉडीकॉन ड्रेस में अवीवा बेग की रियल ब्यूटी आप देख सकते हैं। समंदर के किनारे की शाम के लिए आप भी इस तरह का आउटफिट चुन सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

गोल्डन साड़ी

स्ट्रैपी ब्लाउज के साथ अवीवा ने शिमरी साड़ी को बड़ी खूबसूरती से कैरी किया है। पतली कमर पर उनकी साड़ी काफी सुंदर लग रही हैं। सगाई के लिए इस तरह की साड़ी परफेक्ट है।

Image credits: instagram
Hindi

क्रॉप टॉप विद धोती स्कर्ट

मटैलिक कलर के इस ड्रेस में अवीवा स्टनिंग लग रही हैं। क्रॉप टॉप के साथ धोती स्कर्ट और दुपट्टा उन्होंने पहना है। बर्थ डे पार्टी में आप इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: instagram@AvivaBaig

गजरा हुआ OLD, 2026 में हेयरस्टाइल में लगाएं Veni और पाएं प्रिसेस लुक

मकर संक्रांति पर दिखेंगी सौ टका रूप की रानी, पहनें ये 6 येलो सूट

न्यू ईयर ईव पर मिलेगा डीवा सा ग्लो! 5 सस्ते मेकअप प्रोडक्ट्स आएंगे काम

बालों में जोड़े ट्विस्ट, टियारा हेयरस्टाइल से पाएं प्रिंसेस वाइब