Hindi

गजरा हुआ OLD, 2026 में हेयरस्टाइल में लगाएं Veni और पाएं प्रिसेस लुक

Hindi

आर्टिफिशियल वेणी

वेणी साउथ इंडिया का ट्रेडिशनल फूलों या आर्टिफशियल फूलों से बनी हेयर एक्सेसरीज है। जो अब मॉडर्न रंग ले चुका है। हेयरस्टाइल में इसे जोड़कर प्रिसेंस लुक पा सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

लो बन में लगाएं व्हाइट वेणी

लो बन में व्हाइट वेणी बहुत ही सुंदर लग रही हैं। इसके साथ आप बालों में छोटे-छोटे क्लिप जोड़ें। इस तरह की वेणी आपको 200 रुपए में मिल जाएंगी।

Image credits: instagram
Hindi

आर्टिफिशियल क्रिस्टल मोगरा वेणी

ओपन हेयर हो या फिर बन आप आर्टिफिशियल क्रिस्टल मोगरा वेणी जोड़कर गॉर्जियस लुक पा सकती हैं। वायर से बंधे होने की वजह से इस एक्सेसरीज को किसी भी तरह से फोल्ड किया जा सकता है।

Image credits: amazon.in
Hindi

व्हाइट फ्लाव एंड गोल्डन लीफ वेणी एक्सेसरीज

ब्रेड हेयरस्टाइल में आप वेणी को कुछ इस तरह से प्लेस कर सकती हैं। व्हाइट फ्लावर और गोल्डन लीफ की यह वेणी गॉर्जियस लुक दे रही है। इस तरह की एक्सेसरीज 400-800 रुपए में खरीद सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

रेड फ्लावर एंड लीफ वेणी

क्लॉथ फैब्रिक से बनी यह वेणी ट्रेडिशनल वाइब देती है। रेड फ्लावर और पत्तियों वाली वेणी आप एथनिक वियर के साथ बालों में लगा सकती हैं। ये सालों साल खराब नहीं होता है। 

Image credits: amazon.in
Hindi

मल्टीकलर फ्लावर वेणी

बिल्कुल ऑरिजनल फ्लावर की तरह दिखने वाला मल्टीकलर फ्लावर वेणी ब्राइडल के लिए बेस्ट है। इस तरह की वेणी को बन बेयरस्टाइल के साथ जोड़ें। पिन की वजह से इसे लगाना आसान होता है।

Image credits: instagram

मकर संक्रांति पर दिखेंगी सौ टका रूप की रानी, पहनें ये 6 येलो सूट

न्यू ईयर ईव पर मिलेगा डीवा सा ग्लो! 5 सस्ते मेकअप प्रोडक्ट्स आएंगे काम

बालों में जोड़े ट्विस्ट, टियारा हेयरस्टाइल से पाएं प्रिंसेस वाइब

5 परफेक्ट पेंटिंग से करें होम डेकोर, कमरा लगेगा हाई-एंड