Hindi

5 परफेक्ट पेंटिंग से करें होम डेकोर, कमरा लगेगा हाई-एंड3

Hindi

परफेक्ट पेंटिंग आइडिया होम डेकोर

एक सही पेंटिंग घर को स्टाइलिश और पॉजिटिव एनर्जी से भर देती है। अगर आप भी घर को नया लुक देना चाहते हैं, तो ये 5 परफेक्ट पेंटिंग आइडिया होम डेकोर को पूरी तरह ट्रांसफॉर्म कर देंगे।

Image credits: Gemini AI
Hindi

लिविंग रूम के लिए एब्सट्रैक्ट पेंटिंग

एब्सट्रैक्ट आर्ट, मॉडर्न होम्स की पहचान बन चुका है। यह पेंटिंग हर तरह के फर्नीचर के साथ मैच करती है। सोफे के पीछे बड़ी साइज की एब्सट्रैक्ट पेंटिंग लगाएं। इससे कमरा हाई-एंड लगेगा।

Image credits: Gemini AI
Hindi

पूजा रूम या एंट्रेंस पर स्पिरिचुअल पेंटिंग

घर में एंट्रेंस और पूजा स्थान बहुत मायने रखते हैं। यहां आप बुद्ध, गणेश, राधा-कृष्ण, ओम की पेटिंग चुनें। सही स्पिरिचुअल आर्ट घर में पॉजिटिविटी और बैलेंस बनाए रखता है।

Image credits: Gemini AI
Hindi

बेडरूम के लिए सॉफ्ट नेचर पेंटिंग

बेडरूम में शांति और सुकून सबसे जरूरी होता है। बेड के ठीक सामने या साइड वॉल पर नेचर पेंटिंग लगाकर आप स्ट्रेस-फ्री माहौल बना सकते हैं। यह दिमाग को रिलैक्स करता है।

Image credits: Gemini AI
Hindi

कॉरिडोर के लिए गैलरी वॉल पेंटिंग

अक्सर घर की कॉरिडोर या सीढ़ियों की दीवारें खाली रह जाती हैं। यहां छोटी-छोटी फ्रेम्ड पेंटिंग्स का सेट लगाएं। ये घर को पर्सनल टच देगा। यह गैलरी वॉल, मेहमानों का ध्यान खींचती है।

Image credits: Gemini AI
Hindi

डाइनिंग एरिया के लिए ट्रेडिशनल आर्ट

डाइनिंग स्पेस में सही पेंटिंग भूख और पॉजिटिव एनर्जी दोनों बढ़ाती है। यहां मधुबनी, वारली, कलमकारी चुनें। यह पेंटिंग्स खाने के समय बातचीत और खुशी का माहौल बनाती हैं।

Image credits: Gemini AI

सरगुन मेहता के फेस्टिव वियर 6 सूट, संक्रांति से वैशाखी तक आएंगे काम

2026 में पैदा हुए बच्चों का रखें 30 ग्लोबल इंस्पार्यड नेम, अर्थ भी है खास

ऑफिस में लगें प्रोफेशनल मैम, चुनें प्रियंका गांधी सी कॉटन साड़ियां

लोहड़ी पर दिखेंगी प्रॉपर पटोला, पहनें पंजाबी सूट की 6 ट्रेंडी डिजाइन