Hindi

ऑफिस में लगें प्रोफेशनल मैम, चुनें प्रियंका गांधी सी कॉटन साड़ियां

Hindi

हैंडलूम कॉटन साड़ी विद सटल प्रिंट

हल्के ज्योमेट्रिक या ट्रेडिशनल मोटिफ वाले हैंडलूम कॉटन प्रिंट्स ऑफिस के लिए बेस्ट माने जाते हैं। यह साड़ी आपको फॉर्मल भी रखती है और बोरिंग भी नहीं लगने देती।

Image credits: instagram
Hindi

खादी कॉटन साड़ी डिजाइन

खादी कॉटन साड़ी प्रियंका गांधी की पहचान का अहम हिस्सा है। ये नेचुरल फैब्रिक वाली ब्रीदेबल साड़ी पहनकर आप न सिर्फ प्रोफेशनल दिखती हैं, बल्कि सस्टेनेबल फैशन को भी दिखाती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

पतली बॉर्डर वाली कॉटन साड़ी

प्रियंका गांधी अक्सर सॉलिड कलर कॉटन साड़ी पहनती है, जिसमें सिर्फ पतली बॉर्डर होती है। ये बेहद क्लीन और प्रोफेशनल लगती हैं। ऐसी साड़ी बिना बोले सीरियस और कॉन्फिडेंट इमेज बनाती है।

Image credits: Gemini AI
Hindi

स्मार्ट और शार्प स्ट्राइप्ड कॉटन साड़ी

वर्टिकल या हल्की स्ट्राइप्स वाली कॉटन साड़ी ऑफिस में शार्प और स्मार्ट अपील देती है। यह बॉडी को स्लिम और लुक को स्ट्रॉन्ग दिखाती है। यह स्टाइल स्मार्ट पब्लिक अपीयरेंस देगा।

Image credits: instagram
Hindi

ऑफ-व्हाइट कॉटन साड़ी विद कलर्ड बॉर्डर

यह प्रियंका गांधी का सिग्नेचर साड़ी स्टाइल माना जाता है। ऑफ-व्हाइट या क्रीम बेस पर ऐसी साड़ी में ज्यादा एक्सेसरी की जरूरत नहीं होती है। यह साड़ी पहनते ही लुक पावरफुल लगने लगता है।

Image credits: instagram

लोहड़ी पर दिखेंगी प्रॉपर पटोला, पहनें पंजाबी सूट की 6 ट्रेंडी डिजाइन

Kurta Set: मकर संक्रांति पर असली चार्म ! बांधनी सलवार सूट डिजाइन

बॉडी हगिंग फिट ब्लाउज में दिखाएं कर्वी फिगर! चुनें खुशी कपूर से 6 लुक

ग्लोबल ब्यूटी आइकन बनीं हरनाज संधू, 8 ग्लैमरस लुक्स को आप करें कॉपी