Hindi

बालों में जोड़े ट्विस्ट, टियारा हेयरस्टाइल से पाएं प्रिंसेस वाइब

Hindi

टियारा विद ओपन हेयर

बालों को पीछे रखते हुए ब्रेड में बनाकर टियारा लगाया है। ऑल ओवर मैसी कर्ल लुक कंप्लीट कर रहे हैं। आप इसे फेस्टिव सीजन में ट्राई करें।

Image credits: instagram
Hindi

टियारा ब्रेड हेयरस्टाइल

प्रिंसेस लुक चाहिए तो ऑफ शोल्डर ड्रेस के साथ मैसी ब्रेड बनाएं और उसे टियारा के साथ ही छोटे-छोटे पर्ल से डेकोरेट करें। लॉन्ग लास्टिंग हेयरडो के लिए हेयर स्प्रे यूज करें।

Image credits: instagram
Hindi

टियारा ट्विस्टेड पोनी टेल

मिनिमल बट एलीट क्लास स्टाइल देने वाली ट्विस्टेड पोनी टेल विद टियारा काफी ईजी है। ये साड़ी और वेस्टर्न आउटफिट के साथ गॉर्जियस लगेगी।

Image credits: instagram
Hindi

टियारा विद स्ट्रेट हेयर

ज्यादा वक्त नहीं है तो बलों को स्ट्रेट करते हुए दोनों साइड से ब्रेड बनाकर आपस में कनेक्ट कर दें और अपर साइड पर सिल्वर टियारा लगाएं। ये Genz गर्ल्स के लिए बेस्ट है।

Image credits: instagram
Hindi

मैसी हाई बन टियारा हेयरडो

फेस्टिव और वेडिंग सीजन में मैसी हाई बन पॉपुलर है। आप इसमें थोड़ी सी यूनिकनेस जोड़ते हुए मोती या बेबी फ्लावर से बना टियारा लगाएं। ये हेयर्स को 100% ज्यादा ग्रेस देगा।

Image credits: instagram
Hindi

ब्राइडल टियारा हेयरस्टाइल

बालों को ट्विस्ट करते हुए बैक में हार्ट शेप जैसा लुक देते हुए टियारा लगाया है। साथ में कर्ल हेयर विद बेबी फ्लावर सुंदरता बढ़ा रहे हैं। आप इसे ट्राई करें।

Image credits: instagram

5 परफेक्ट पेंटिंग से करें होम डेकोर, कमरा लगेगा हाई-एंड

सरगुन मेहता के फेस्टिव वियर 6 सूट, संक्रांति से वैशाखी तक आएंगे काम

2026 में पैदा हुए बच्चों का रखें 30 ग्लोबल इंस्पार्यड नेम, अर्थ भी है खास

ऑफिस में लगें प्रोफेशनल मैम, चुनें प्रियंका गांधी सी कॉटन साड़ियां