Hindi

बालों की शान ट्रेडिशन के साथ ! गजरा संग लगाएं जड़ाऊ बिल्लाई

Hindi

एंटीक जड़ाई बिल्लाई से सजाएं बाल

दक्षिण भारत में बालों को सजाने के लिए महिलाएं जड़ाऊ बिल्लाई लगाती हैं, जो आमभाषा में साउथ इंडियन ब्रोच कहा जाता है। आप मॉडर्न क्लासिक लुक चाहती हैं तो इसे अलग-अलग तरीकों से लगाएं।

Image credits: instagram- southindian_hairstyles's
Hindi

मैसी ब्रेड में लगाएं झुमका बिल्लाई

मोगरा-जैस्मिन से बजाय लंबी चोटी के साथ झुमका हेयर ब्रोच लगाएं। नीच की तरफ परांदा लगाकर लुक कंप्लीट करें। ये एथनिक लुक को 100% गुना ज्यादा इन्हेंस कर देगा।

Image credits: instagram- southindian_hairstyles's
Hindi

बाहुबली स्वास्तिक बिल्लाई

आप ओपन हेयर पर बाहुबली स्वास्तिक स्टाइल हेयर ब्रोच लगाकर खूबसूरती लगेंगी। ये घुंघरू चेन पैटर्न पर है, जो यूनिक लग रहा है। हाफ साड़ी और लहंगा संग ये एलीट लुक देगा।

Image credits: instagram- southindian_hairstyles's
Hindi

राउंड शेप गोल्ड बिल्लाई

दक्षिण भारत दुल्हनें फिश टेल के साथ इस तरह का एंटीक फिलिग्री वर्क गोल्ड हेयर ब्रोच लगाती है। वैसे तो ये काफी महंगा होगा, लेकिन मिलती-जुलती डिजाइन ब्रास-एडी पर मिल जाएगी।

Image credits: instagram- southindian_hairstyles's
Hindi

झुमका चेन बिल्लाई

लेस वॉल्यूम हेयर पर आप इस तरह लेयरिंग वाला झुमका चेन बिल्लाई लाकर स्टाइलिश लुक पा सकती हैं। ये चोटी ब्रेड के साथ खूबसूरत लगेगा। 

Image credits: instagram- southindian_hairstyles's
Hindi

साउथ इंडिया जाड़ा बिल्लाई

आप ज्यादा पैसे नहीं खर्च करना चाहती हैं तो ट्रेडिशनल और टाइमलेस ब्यूटी के लिए वॉर्डरोब में हाफ मून स्टाइल बिल्लाई शामिल करें। ये जूड़ा, चोटी और ओपन हेयर के साथ लगाया जा सकता है।

Image credits: instagram- southindian_hairstyles's
Hindi

राउंड हेयर ब्रोच

डोनट से राउंड शेप जूड़ा हेयरस्टाइल बनाते हुए किनारों पर गेंदे के फूल लगे हैं। साथ में फ्लोरल राउंड हेयरब्रोच खूबसूरत लुक दे रहा है। आप इसे 150रु में खरीद सकते हैं।

Image credits: instagram- southindian_hairstyles's

न्यू बोर्न बेबी को दें सकते हैं ये 6 चीजें, बजट में खरीदें यूजफुल Gift

न्यू ईयर पार्टी में हर कोई कहेगा Wow! पहनें Urvashi Rautela सी 6 ड्रेस

प्रियंका गांधी की होने वाली बहू अवीवा का शॉर्ट ड्रेस में ग्लैमरस लुक

गजरा हुआ OLD, 2026 में हेयरस्टाइल में लगाएं Veni और पाएं प्रिसेस लुक