100 से 500Rs में दें न्यूईयर गिफ्ट, मां-बीवी से ऑफिस कलीग के लिए बेस्ट
Other Lifestyle Dec 31 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Gemini AI
Hindi
100 से 500रु के गिफ्ट आइडिया
न्यू ईयर पर हर बार महंगे गिफ्ट देना जरूरी नहीं। अगर बजट 100 से 500 रुपये के बीच है, तब भी आप ऐसे न्यू ईयर गिफ्ट आइडिया, जो मां से लेकर बीवी, बच्चों और दोस्तों तक के लिए परफेक्ट है।
Image credits: Getty
Hindi
मां के लिए सुकून देने वाले गिफ्ट
मां के लिए सुंदर पूजा थाली सेट, छोटा अरोमा दीया, या फिर हेल्दी हर्बल चाय पैक आप दे सकते हैं। ये सब 300–500 रुपये के अंदर मिल जाते हैं। पर्सनल गिफ्ट में सॉफ्ट स्टोल या दुपट्टा दें।
Image credits: Pinterest
Hindi
बीवी के लिए कम कीमत में सरप्राइज
बीवी को सरप्राइज और थॉटफुलनेस गिफ्ट देना जरूरी है। 100 से 500 रुपये में पर्ल या कुंदन इयररिंग, मिनिमल ब्रेसलेट या फैशन रिंग आसानी से मिल जाती है। स्किनकेयर किट भी बेस्ट है।
Image credits: Asianet News
Hindi
दोस्तों के लिए ट्रेंडी गिफ्ट
दोस्तों को गिफ्ट देते वक्त ट्रेंड और फन दोनों जरूरी होते हैं। कस्टमाइज्ड कप, फोन स्टैंड, फनी कोट्स वाली डायरी या मिनी डेस्क प्लांट, ये सब 500 के अंदर शानदार ऑप्शन हैं।
Image credits: Gemini AI
Hindi
पापा या पति के लिए यूजफुल गिफ्ट
पुरुषों के लिए गिफ्ट में यूजफुल चीजें ज्यादा चलती हैं। 500रु तक में लेदर लुक की कीचेन, कॉफी मग, डायरी-पेन सेट या कार एक्सेसरीज, वॉटर बॉटल या हैंड ग्रिप एक्सरसाइजर अच्छे ऑप्शन हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
बच्चों के लिए मजा और सीख
बच्चों के लिए 100–300 रुपये में कलरिंग बुक्स, पजल गेम्स या स्टोरी बुक्स मिल जाती हैं। थोड़ा बड़ा बजट हो तो DIY क्राफ्ट किट या म्यूजिकल टॉय बच्चों को बहुत पसंद आते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
ऑफिस फ्रेंड्स के लिए स्मार्ट चॉइस
ऑफिस में गिफ्ट ऐसा होना चाहिए जो न्यूट्रल और प्रोफेशनल लगे। ड्राय फ्रूट्स का छोटा पैक, डेस्क ऑर्गनाइजर, कॉफी मग या प्लांट, ये सब सबको पसंद आते हैं।