Hindi

वसंत पंचमी में महक उठेगा तन बदन! मोगरे से सजाएं 5 हेयरस्टाइल

Hindi

फिशटेल ब्रेड में लगाएं मोंगरा

वसंत पंचमी के दिन सरस्वती मां की पूजा की जाती है, आप पीले कपड़े पहनने के साथ मोंगरा के फूलों को बालों में सजा सकती हैं। 

Image credits: Instagram/ bangladeshi_briderockz
Hindi

ब्रेड में सजाएं मोगरा

ब्रेड में मोगरे को लपेटे और हेयरबैंड की तरह सजा लें। तो बसंद पंचमी में आपके खूबसूरत गजरे के साथ तन भी महक उठेगा।ब्रेड में मोगरे को करें स्टाइल

Image credits: Instagram/archanaharia5
Hindi

बन में लगाएं मोगरा गजरा

आप मोगरे की लड़ी को बन में भी सजा सकती हैं। आपको बड़े बन के लिए 2 लड़ियों की जरूरत पड़ेगी। 

Image credits: Instagram/ bangladeshi_briderockz
Hindi

लटकन में सजाएं मोगरा

करीब 3 से 4 मोगरे की लड़िया हाफ हेयर पोनीटेल में लगा सकती हैं। ये दिखने में काफी फैंसी लगते हैं। 

Image credits: social media
Hindi

ब्रेड में मोगरे गजरा

पीली साड़ी के साथ ब्रेड में परांदा और मोगरे का गजरा लगाकर खास दिन के लिए सज जाएं। 

Image credits: social media

Black Blouse: एलिगेंस का दूसरा नाम, 2026 के ब्लैक ब्लाउज डिजाइन

बालों की शान ट्रेडिशन के साथ ! गजरा संग लगाएं जड़ाऊ बिल्लाई

न्यू बोर्न बेबी को दें सकते हैं ये 6 चीजें, बजट में खरीदें यूजफुल Gift

न्यू ईयर पार्टी में हर कोई कहेगा Wow! पहनें Urvashi Rautela सी 6 ड्रेस