वसंत पंचमी के दिन सरस्वती मां की पूजा की जाती है, आप पीले कपड़े पहनने के साथ मोंगरा के फूलों को बालों में सजा सकती हैं।
ब्रेड में मोगरे को लपेटे और हेयरबैंड की तरह सजा लें। तो बसंद पंचमी में आपके खूबसूरत गजरे के साथ तन भी महक उठेगा।ब्रेड में मोगरे को करें स्टाइल
आप मोगरे की लड़ी को बन में भी सजा सकती हैं। आपको बड़े बन के लिए 2 लड़ियों की जरूरत पड़ेगी।
करीब 3 से 4 मोगरे की लड़िया हाफ हेयर पोनीटेल में लगा सकती हैं। ये दिखने में काफी फैंसी लगते हैं।
पीली साड़ी के साथ ब्रेड में परांदा और मोगरे का गजरा लगाकर खास दिन के लिए सज जाएं।
Black Blouse: एलिगेंस का दूसरा नाम, 2026 के ब्लैक ब्लाउज डिजाइन
बालों की शान ट्रेडिशन के साथ ! गजरा संग लगाएं जड़ाऊ बिल्लाई
न्यू बोर्न बेबी को दें सकते हैं ये 6 चीजें, बजट में खरीदें यूजफुल Gift
न्यू ईयर पार्टी में हर कोई कहेगा Wow! पहनें Urvashi Rautela सी 6 ड्रेस