पिंक कलर की सीक्वेंस साड़ी यंग गर्ल पर खूब खिलती है। नाइट पार्टी से लेकर वेडिंग संगीत तक में इसे पहनकर आप डांस फ्लोर पर आग लगा सकती हैं।
ब्लैक कलर की सीक्वेंस साड़ी में गॉर्जियस तरीके से आप अपना परफेक्ट फिगर फ्लॉन्ट कर सकती हैं। आप ठंड में इस साड़ी के साथ फुल स्लीव्स ब्लाउज जोड़ें।
बोतल ग्रीन सीक्वेंस साड़ी आप स्टाइल करके डे या फिर नाइट पार्टी में शमां बांध सकती हैं। इस तरह की साड़ी के साथ एमरॉल्ड ज्वेलरी अच्छी लगती है।
साल 2026 भी ड्यूल शेड्स सीक्वेंस साड़ी के नाम रह सकता है। इसकी वजह है कि इसे पहनने के बाद एक अलग सी चमक दिखती है।
गोरी लड़कियों पर ब्लू कलर की सीक्वेंस साड़ी बहुत ही खिलती है। रीगल लुक के लिए आप इस तरह की साड़ी जरूर अपने वार्डरोब में रखें।
ब्राउन ड्यूल शेड्स में सीक्वेंस साड़ी एस्थेटिक लुक क्रिएट करती है। इस तरह की साड़ी एवरग्रीन होती है, जिसकी चमक फिकी नहीं पड़ती है।
पतले बाल नो प्रॉब्लम... इन 6 ट्रेंडी हेयर स्टाइल से दिखेंगे घने और वॉल्यूमिनस
न्यू ईयर पार्टी में चाहिए इंस्टेंट ग्लो? ट्राई करें ये 6 मेकअप हैक्स
100 से 500Rs में न्यू ईयर गिफ्ट, मां-बीवी से ऑफिस कलीग के लिए बेस्ट
वसंत पंचमी में महक उठेगा तन बदन! मोगरे से सजाएं 5 हेयरस्टाइल