Hindi

New Year 2026 में पहनें 7 सीक्वेंस साड़ी, चमक पर मोहित होंगे पिया

Hindi

पिंक सीक्वेंस साड़ी

पिंक कलर की सीक्वेंस साड़ी यंग गर्ल पर खूब खिलती है। नाइट पार्टी से लेकर वेडिंग संगीत तक में इसे पहनकर आप डांस फ्लोर पर आग लगा सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

ब्लैक सीक्वेंस साड़ी

ब्लैक कलर की सीक्वेंस साड़ी में गॉर्जियस तरीके से आप अपना परफेक्ट फिगर फ्लॉन्ट कर सकती हैं। आप ठंड में इस साड़ी के साथ फुल स्लीव्स ब्लाउज जोड़ें।

Image credits: instagram
Hindi

बोतल ग्रीन सीक्वेंस साड़ी

बोतल ग्रीन सीक्वेंस साड़ी आप स्टाइल करके डे या फिर नाइट पार्टी में शमां बांध सकती हैं। इस तरह की साड़ी के साथ एमरॉल्ड ज्वेलरी अच्छी लगती है।

Image credits: instagram
Hindi

ड्यूल शेड्स सीक्वेंस साड़ी

साल 2026 भी ड्यूल शेड्स सीक्वेंस साड़ी के नाम रह सकता है। इसकी वजह है कि इसे पहनने के बाद एक अलग सी चमक दिखती है। 

Image credits: instagram
Hindi

ब्लू सीक्वेंस साड़ी

गोरी लड़कियों पर ब्लू कलर की सीक्वेंस साड़ी बहुत ही खिलती है। रीगल लुक के लिए आप इस तरह की साड़ी जरूर अपने वार्डरोब में रखें।

Image credits: instagram
Hindi

ब्राउन टोन सीक्वेंस साड़ी

ब्राउन ड्यूल शेड्स में सीक्वेंस साड़ी एस्थेटिक लुक क्रिएट करती है। इस तरह की साड़ी एवरग्रीन होती है, जिसकी चमक फिकी नहीं पड़ती है।

Image credits: instagram

पतले बाल नो प्रॉब्लम... इन 6 ट्रेंडी हेयर स्टाइल से दिखेंगे घने और वॉल्यूमिनस

न्यू ईयर पार्टी में चाहिए इंस्टेंट ग्लो? ट्राई करें ये 6 मेकअप हैक्स

100 से 500Rs में न्यू ईयर गिफ्ट, मां-बीवी से ऑफिस कलीग के लिए बेस्ट

वसंत पंचमी में महक उठेगा तन बदन! मोगरे से सजाएं 5 हेयरस्टाइल