Hindi

नए साल में पतले बाल दिखेंगे घनें! चुनें क्रिस्टल डिसूजा से हेयरस्टाइल

Hindi

अप हेयर डू

आपके बाल पतले हैं, तो आप क्रिस्टल डिसूजा की तरह आप हेयर बन बना सकती हैं। ऐसा हेयर स्टाइल ऑफ शोल्डर ड्रेस में खूबसूरत लगता है। 

Image credits: instagram
Hindi

बन के साथ गजरा

अगर बाल छोटे और पतले भी हैं, तो क्रिस्टल डिसूजा की तरह एथेनिक वेयर में बाल के साथ गजरा लगाएं। ऐसे आपका कम बाल वाला लुक भी हैवी दिखेगा। 

Image credits: Instagram
Hindi

हाफ ब्रेड हेयरस्टाइल

हाफ ओपन हेयर रखना चाहती हैं, तो कर्ली बालों में क्लिप न लगाएं बल्कि साइड और सेंटर हेयर के कुछ बाल लेकर ब्रेड बनाएं और उसके बाद हाफ पोनीटेल बनाकर स्टाइलिश दिखें। 

Image credits: instagram
Hindi

कर्ली पोनीटेल

अगर बाल फ्रिजी लग रहे हैं, तो उन्हें हल्का सा जैल लगाकर एक कर्ली पोनीटेल बनाएं। इससे आपके पतले बाल भी घने दिखने लगेंगे। 

Image credits: instagram
Hindi

मैसी बन

क्रिस्टल डिसूजा का मैसी बन के साथ सॉफ्ट कर्ली फ्रंट ट्रेंडल्स काफी खूबसूरत लग रहा है। ऐसे हेयर स्टाइल में लूज मैसी बन बनाया जाता है और कर्ली लटों को आगे की तरफ निकाला जाता है।

Image credits: instagram
Hindi

अप हेयर पोनीटेल

क्रिस्टल ने लंबे और पतले बालों को घना दिखाने के लिए बालों को ऊपर करके बांधा है, जो की काफी खूबसूरत दिख रहा है। आप भी ऐसा स्टाइल रीक्रिएट करें।

Image credits: instagram

White Gajra Hairstyle: व्हाइट गजरा हेयरस्टाइल से फ्लॉन्ट करें सादगी, देखें एस्थेटिक लुक्स

Curly Hair होंगे हफ्ते भर Straight, जानें आयरन करने का प्रोफेशनल तरीका

नए साल में जीवन उठेगा महक! फूल से प्रेरित रखें बिटिया के 30 नाम

नए साल में फिगर दिखाएं परफेक्ट! पहनें फिटिंग के साथ 6 ब्लाउज