Hindi

व्हाइट गजरा हेयरस्टाइल से फ्लॉन्ट करें सादगी, देखें एस्थेटिक लुक्स

Hindi

सफेद गुलाब से बन सजाएं

अगर किसी पार्टी में एथनिक वियर पहनकर जा रही हैं, तो फिर व्हाइट गुलाब के कुछ फूल ऐसे अपने बन में लगाकर गॉर्जियस लुक पा सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

गुलदाउदी हेयस्टाइल

अगर आप चोटी यानी ब्रेड बना रही है, तो फिर उसके सिंपल छोड़ने की जगह क्यों ना बीच-बीच में गुलदाउदी का फूल लगाया जाए। पिन के सहारे सफेद गुलदाउदी को बालों में कुछ ऐसे लगाएं।

Image credits: instagram
Hindi

रजनीगंधा हेयरस्टाइल

अगर बालों से चाहती है कि हल्की-हल्की खुशबू आए तो रजनीगंधा से बना गजरा बालों में कुछ इस तरह लगाएं। लॉन्ग ब्रेड हेयरस्टाइल ताजे सफेद गजरे से सजा हुआ है, जो लुक को एलिगेंट बनाता है।

Image credits: instagram
Hindi

व्हाइट लड़ी गजरा हेयरस्टाइल

सफेल फूलों को आपस में गूंथ लें और ओपन हेयर के साथ कुछ इस तरह से बालों में लगाएं। यह देखने में भी बहुत प्यारा लगाता है। साड़ी और सूट के साथ आप इसे ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

फिशटेल ब्रेड हेयरस्टाइल

यह फिशटेल ब्रेड हेयरस्टाइल हल्के पिंक और सफेद गजरे से सजा हुआ है, जो लुक को सॉफ्ट और रोमांटिक टच देता है।ब्राइडल या रिसेप्शन के लिए यह स्टाइल बेहद एलिगेंट लगता है ।

Image credits: instagram
Hindi

मोगरा गजरा लॉन्ग ब्रेड हेयरस्टाइल

यह स्लीक लॉन्ग ब्रेड हेयरस्टाइल सफेद मोगरा गजरे से सजा हुआ है, जो लुक को रॉयल और बेहद क्लासी बनाता है। रिसेप्शन के लिए यह गजरा स्टाइल सादगी और एलिगेंस का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है।

Image credits: Pinterest

Curly Hair होंगे हफ्ते भर Straight, जानें आयरन करने का प्रोफेशनल तरीका

नए साल में जीवन उठेगा महक! फूल से प्रेरित रखें बिटिया के 30 नाम

नए साल में फिगर दिखाएं परफेक्ट! पहनें फिटिंग के साथ 6 ब्लाउज

New Year 2026 में पहनें 7 सीक्वेंस साड़ी, चमक पर मोहित होंगे पिया