व्हाइट गजरा हेयरस्टाइल से फ्लॉन्ट करें सादगी, देखें एस्थेटिक लुक्स
Other Lifestyle Jan 01 2026
Author: Nitu Kumari Image Credits:instagram
Hindi
सफेद गुलाब से बन सजाएं
अगर किसी पार्टी में एथनिक वियर पहनकर जा रही हैं, तो फिर व्हाइट गुलाब के कुछ फूल ऐसे अपने बन में लगाकर गॉर्जियस लुक पा सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
गुलदाउदी हेयस्टाइल
अगर आप चोटी यानी ब्रेड बना रही है, तो फिर उसके सिंपल छोड़ने की जगह क्यों ना बीच-बीच में गुलदाउदी का फूल लगाया जाए। पिन के सहारे सफेद गुलदाउदी को बालों में कुछ ऐसे लगाएं।
Image credits: instagram
Hindi
रजनीगंधा हेयरस्टाइल
अगर बालों से चाहती है कि हल्की-हल्की खुशबू आए तो रजनीगंधा से बना गजरा बालों में कुछ इस तरह लगाएं। लॉन्ग ब्रेड हेयरस्टाइल ताजे सफेद गजरे से सजा हुआ है, जो लुक को एलिगेंट बनाता है।
Image credits: instagram
Hindi
व्हाइट लड़ी गजरा हेयरस्टाइल
सफेल फूलों को आपस में गूंथ लें और ओपन हेयर के साथ कुछ इस तरह से बालों में लगाएं। यह देखने में भी बहुत प्यारा लगाता है। साड़ी और सूट के साथ आप इसे ट्राई कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
फिशटेल ब्रेड हेयरस्टाइल
यह फिशटेल ब्रेड हेयरस्टाइल हल्के पिंक और सफेद गजरे से सजा हुआ है, जो लुक को सॉफ्ट और रोमांटिक टच देता है।ब्राइडल या रिसेप्शन के लिए यह स्टाइल बेहद एलिगेंट लगता है ।
Image credits: instagram
Hindi
मोगरा गजरा लॉन्ग ब्रेड हेयरस्टाइल
यह स्लीक लॉन्ग ब्रेड हेयरस्टाइल सफेद मोगरा गजरे से सजा हुआ है, जो लुक को रॉयल और बेहद क्लासी बनाता है। रिसेप्शन के लिए यह गजरा स्टाइल सादगी और एलिगेंस का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है।