Hindi

2026 का फैशन ट्रेंड! कोर्सेट ब्लाउज और साड़ी के 7 डिजाइंस

Hindi

पिंक हैवी वर्क कोर्सेट ब्लाउज विद ग्रेस जॉर्जेट साड़ी

कोर्सेट ब्लाउज के साथ साड़ी पहनने के बाद एक अलग ही ग्रेस आता है। आप शिवांगी जोशी की तरह पिंक कोर्सेट ब्लाउज के साथ ग्रे कलर की साड़ी पहनकर हुस्न बिखेर सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

पिंक हैवी वर्क कोर्सेट ब्लाउज विद सैटिन साड़ी

प्लेन सैटिन साड़ी के साथ पिंक कोर्सेट ब्लाउज की चमक देखते ही बनती है। आप वेडिंग फंक्शन या फिर इवेंट के लिए तरह की साड़ी लुक चुन सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

सीक्वेंस वर्क कोर्सेट ब्लाउज विद ग्रीन शिफॉन साड़ी

ग्रीन कलर की शिफॉन साड़ी के साथ सीक्वेंस वर्क कोर्सेट ब्लाउज बहुत ही सुंदर लग रहा है।  यंग गर्ल्स पर इस तरह की साड़ी स्टाइलिंग काफी सूट करेगी।

Image credits: instagram
Hindi

येलो कोर्सेट ब्लाउज विद प्लेन साड़ी

मैचिंग साड़ी ब्लाउज का ग्रेसफुल लुक हर किसी को पसंद आता है। आप येलो प्लेन साड़ी के साथ इस तरह का कोर्सेट ब्लाउज बनवाकर क्लासिक लुक पा सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

सीक्वेंस कोर्सेट ब्लाउज विद शियरी साड़ी

बेस्टी की शादी में अगर आपको महफिल लूटनी है, तो इस तरह की साड़ी स्टाइलिंग टिप्स कियारा से ले सकती हैं। सीक्वेंस कोर्सेट ब्लाउज के साथ उन्होंने शियरी साड़ी पहनी है। 

Image credits: .pinterest
Hindi

मैरुन कोर्सेट ब्लाउज विद रफल साड़ी

मैरुन कोर्सेट ब्लाउज के साथ आप प्लेन या फिर रफल साड़ी पहन सकती हैं। दोस्त के फंक्शन में जाना हो या फिर किसी इवेंट में शामिल होना, आप इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: pinterest

चंपा फ्लावर का दिलकश अंदाज ! 7 हेयरस्टाइल देंगी 100% चार्म

फेयर हो या डस्की, ये 6 लिपस्टिक शेड्स हर चेहरे पर ले आएगी चमक

नए साल में पतले बाल दिखेंगे घनें! चुनें क्रिस्टल डिसूजा से 6 हेयरस्टाइल

White Gajra Hairstyle: व्हाइट गजरा हेयरस्टाइल से फ्लॉन्ट करें सादगी, देखें एस्थेटिक लुक्स