Hindi

ब्लाउज की स्ट्रेप पर होंगी सबकी नजरें! चुनें 6 लेटेस्ट ब्लाउज

Hindi

मिरर वर्क स्ट्रेप

आप ब्लाउज की प्लेन स्ट्रेप चुनने के बजाय मिरर वर्क की फैंसी स्ट्रेप चुनें। आपकी सिंपल या प्लेन साड़ी भी ऐसे ब्लाउज में कमाल लगेगी। 

Image credits: pinterest
Hindi

स्टोन एंड चेन स्ट्रेप

आप ब्लाउज के स्ट्रेप में स्टोन एंड चेन चुनें। ऐसे स्ट्रेप अच्छा सपोर्ट भी देते हैं और देखने में भी काफी फैंसी लगते हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

हॉल्टर नेक ब्लाउज

हॉल्टर नेक ब्लाउज में स्ट्रेप नहीं होते हैं लेकिन आप ज्वेलरी लुक चुन सकती हैं। स्टोन से सजी चेन के साथ ही चोकर स्टाइल कॉलर होता है जो कि इसे बेहद फैंसी बनाता है। 

Image credits: pinterest
Hindi

स्टोन वर्क स्ट्रेप

स्टोन वर्क साड़ी पहन रही हैं तो ब्लाउज के स्ट्रेप में भी रीगल लुक चुनें। आप प्लेन ब्लाउज में भी ऐसा लुक रीक्रिएट करा सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

फ्लोरल स्ट्रेप डिजाइन

दिखने में फ्लोरल ब्लाउज स्ट्रेप कमाल लग रहे हैं। ऐसे स्ट्रेप आप दर्जी को खरीदकर दें और स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज बनवाएं। 

Image credits: pinterest
Hindi

मैटीरियल खरीदकर दें दर्जी को

आपको ब्लाउज स्ट्रेप खास बनवाना तो दर्जी को पसंद का मैटीरियल और फैब्रिक दें। साथ ही फैंसी ब्लाउज डिजाइन जरूर दिखाएं।

Image credits: gemini ai

अनुष्का की New Year पार्टी ड्रेस ₹1.13 लाख की, बैग ने खींचा ध्यान

डेली के लिए 6 बेस्ट बेबी गर्ल हेयरस्टाइल, मिनटों में मिलेगा क्यूट लुक

2026 का फैशन ट्रेंड! कोर्सेट ब्लाउज और साड़ी के 6 डिजाइंस

चंपा फ्लावर का दिलकश अंदाज ! 7 हेयरस्टाइल देंगी 100% चार्म