Hindi

मोतियों से बनाएं 5 पर्ल हेयरस्टाइल, मिनटों में लगेंगी महारानी

Hindi

महारानी स्टाइल 5 पर्ल हेयरस्टाइल

बिना ज्यादा मेकअप और भारी जूलरी के भी रॉयल टच चाहती हैं, तो पर्ल हेयर एसेसरीज सबसे खूबसूरत ऑप्शन हैं। आप भी ट्राय करें ऐसी महारानी स्टाइल पर्ल हेयरस्टाइल।

Image credits: Gemini AI
Hindi

पर्ल बन हेयरस्टाइल

लो या मिड बन के चारों ओर पर्ल स्ट्रिंग या पर्ल पिन लगाकर आप मिनटों में रॉयल लुक पाएं। यह हेयरस्टाइल शादी, रिसेप्शन और फेस्टिव के लिए परफेक्ट रहती है। साड़ी और लहंगे के साथ बनाएं।

Image credits: Gemini AI
Hindi

पर्ल लेयरिंग फॉलिंग हेयरस्टाइल

अगर आप हेयर में ज्यादा एक्सपेरिमेंट नहीं करना चाहतीं, तो ऐसी पर्ल लेयरिंग फॉलिंग हेयरस्टाइल सबसे आसान तरीका है। खुले बालों या सॉफ्ट कर्ल्स के साथ यह पर्ल की मालाएं क्लिप से लगाएं।

Image credits: Gemini AI
Hindi

हाफ-अप पर्ल हेयरस्टाइल

आधे खुले और आधे बंधे बालों में पर्ल स्टड्स या पर्ल क्लिप्स या ऐसी लॉन्ग क्लिप लगाकर मॉडर्न-रॉयल फ्यूजन लुक पाएं। यह स्टाइल पार्टी, कॉकटेल और हल्दी-मेहंदी फंक्शन के लिए बेस्ट है।

Image credits: Gemini AI
Hindi

पर्ल जूलरी ब्रेड हेयरस्टाइल

सिंपल चोटी में ऐसी पर्ल जूलरी पिरोकर या पर्ल हेयर क्लिप्स लगाकर ट्रेडिशनल टच दिया जा सकता है। यह हेयरस्टाइल खासतौर पर सूट, अनारकली और सिल्क साड़ी के साथ बेहद सुंदर लगती है।

Image credits: Gemini AI
Hindi

पर्ल क्लिप जूड़ा हेयरस्टाइल

जूड़े के बीच में पर्ल जूड़ा पिन या क्लच वाली पर्ल एक्सेसरी लगाकर विंटेज महारानी स्टाइल तैयार किया जा सकता है। यह हेयरस्टाइल सिंपल और सटल लुक के लिए बेस्ट चॉइस है।

Image credits: Gemini AI

मकर संक्रांति में पहनें 6 येलो साड़ी, खिल उठेगा सलोना रंग!

विंटर होम डेकोर के 5 टॉप ट्रेंड, अब तक ट्राय नहीं किया?

2 वर्ड वाले छोटे बेबी गर्ल नेम, रिश्तेदार भी नहीं बिगाड़ पाएंगे नाम!

मकर संक्रांति पर लगें ब्यूटीफुल, ट्राय करें येलो सूट के 7 डिजाइंस