Hindi

मकर संक्रांति में पहनें 6 येलो साड़ी, खिल उठेगा सलोना रंग!

Hindi

सिल्क जरी बॉर्डर साड़ी

मकर संक्रांति की पूजा के दौरान अलमारी में रखी येलो साड़ियां निकाल लें। आप सिल्क जरी बॉर्डर वाली साड़ी मकर संक्रांति पर पहनकर सज सकती हैं। 

Image credits: GEMINI AI
Hindi

सीक्वेन येलो साड़ी

अगर आपकी नई शादी हुई है, तो आप अलमारी में रखी सीक्वेन वर्क वाली येलो साड़ी पहनकर भी पूजा कर सकती हैं। इसके साथ में कंट्रास्ट कलर का ब्लाउज ट्राई करें। 

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

फ्लोरल येलो साड़ी

पीले रंग की साड़ी पूजा के दौरान बेहद प्यारी लगती हैं। आप प्लेन साड़ी में फ्लोरल वर्क भी चुन सकती हैं, जो कि मकर संक्रांति में बेहद खास दिखेगा।

Image credits: instagram
Hindi

ऑर्गेंजा लाइट फैब्रिक साड़ी

अगर लाइट फैब्रिक की साड़ियां पहनना पसंद करती हैं, तो आप ऑर्गेंजा येलो साड़ी मैचिंग ब्लाउज के साथ ट्राई कर सकती हैं। ऐसी साड़ियों में हल्के से लगाकर हैवी एंब्रॉयडरी भी मिल जाएगी। 

Image credits: instagram/Sanjeeda Shaikh
Hindi

गोटापट्टी येलो साड़ी

जरी से सजे ब्लाउज और गोटा पट्टी वाली येलो साड़ी खूब पसंद की जाती हैं। ऐसी साड़ियां अपनी अलमारी में जरूर रखें। 

Image credits: insta
Hindi

सिल्क कंट्रास्ट बॉर्डर साड़ी

आप येलो कलर में भी डिफरेंट शेड चुन सकते हैं। सिर्फ येलो साड़ी में पर्पल कलर का एंब्रॉयडरी बॉर्डर चुनें, जो कि काफी खास दिखेगा।

Image credits: instagram/itsmelavanya

विंटर होम डेकोर के 5 टॉप ट्रेंड, अब तक ट्राय नहीं किया?

2 वर्ड वाले छोटे बेबी गर्ल नेम, रिश्तेदार भी नहीं बिगाड़ पाएंगे नाम!

मकर संक्रांति पर लगें ब्यूटीफुल, ट्राय करें येलो सूट के 7 डिजाइंस

ब्लाउज की स्ट्रेप पर होंगी सबकी नजरें! चुनें 6 लेटेस्ट डिजाइन