Hindi

मुरझाने का झंझट खत्म! टिशू पेपर से बनाएं सालों चलने वाला मोगरा गजरा

Hindi

फूल छोड़ बनाएं टिशू पेपर का गजरा

मोगरा के ओरिजिनल फूल बहुत जल्दी मुरझा जाते हैं। ऐसे में बालों के लिए अगर आपको गजरा चाहिए तो आप टिशू पेपर की मदद से हल्का, सस्ता और लंबे समय तक चलने वाला गजरा बना सकते हैं।

Image credits: Instagram@ushacreation46
Hindi

टिशू पेपर मोगरा गजरा बनाने के लिए क्या चाहिए?

सफेद टिशू पेपर- 15-20, धागा या पतली ऊन- 1, कैंची, गोंद, ग्रीन पेपर 1-2

Image credits: Instagram@ushacreation46
Hindi

कैसे बनाएं टिशू पेपर का गजरा

सबसे पहले टिशू पेपर को 4*4 इंच के टुकड़ों में चौकोर काट लें। एक गजरे के लिए आपको 20 से 30 टुकड़े की जरूरत पड़ेगी। अगर आपको गजरा मोटा चाहिए तो और ज्यादा फूल बनाएं।

Image credits: Instagram@ushacreation46
Hindi

फूलों का शेप बनाएं

एक टिशू पेपर लें, उसे अकॉर्डियन (पंखे) की तरह मोडें, बीच से धागे से बांधे। दोनों सिरे को गोल शेप में काटे, अब धीरे-धीरे इसकी लेयर खोलें, आपका फूल तैयार हो जाएगा।

Image credits: Instagram@ushacreation46
Hindi

गजरे के फूल तैयार करें

इसी तरह से सारे टिशू पेपर से फूल बनाएं, चाहे तो बीच में पीला या हल्का क्रीम टिशू भी डाल सकते हैं। इससे लुक असली मोगरे जैसा लगेगा।

Image credits: Instagram@ushacreation46
Hindi

सभी फूलों को साथ छोड़े

सुई-धागे या ऊन की मदद से एक-एक फूल को सीधे लाइन में पिरोएं। फूलों के बीच में ज्यादा गैप ना रखें, आप चाहे तो थोड़े से फेविकोल से सभी फूलों को चिपका सकते हैं।

Image credits: Instagram@ushacreation46
Hindi

फाइनल फिनिशिंग दें

नीचे से हरे क्रेप पेपर की पतली पट्टी फूलों के नीचे लपेट दें। दोनों सिरों पर धागा जोड़े, ताकि बालों में इसे आसानी से बांधा जा सकें। आप इसे गजरे को बन, जूडा या ब्रेड के साथ लगाएं। 

Image credits: Instagram@ushacreation46

नाम ऐसा जो सबसे अलग हो: 2026 के टॉप 20+ मॉडर्न बेबी नेम्स की पूरी लिस्ट

ट्राय करें भाग्यश्री का 6 मोगरा हेयरस्टाइल, तन-बदन संग महक उठेगा घर

मोतियों से बनाएं 5 पर्ल हेयरस्टाइल, मिनटों में लगेंगी महारानी

मकर संक्रांति में पहनें 6 येलो साड़ी, खिल उठेगा सलोना रंग!