Hindi

ब्लैक साड़ी पर गोल्डन नहीं ये 6 ब्लाउज कलर देंगे कमाल का लुक

Hindi

एमराल्ड ग्रीन ब्लाउज

काली साड़ी के साथ एमराल्ड ग्रीन ब्लाउज एक रॉयल और एलिगेंट लुक देता है। यह रंग हर स्किन टोन पर सूट करता है और बिना सोने की ज्वेलरी के भी आउटफिट को रिच और क्लासी बनाता है।

Image credits: instagram @swtantraofficial
Hindi

मैरून या वाइन कलर का ब्लाउज

मैरून ब्लाउज काली साड़ी में ग्रेस जोड़ता है। यह कॉम्बिनेशन फेस्टिव और पार्टी दोनों मौकों के लिए परफेक्ट है। यह हेवी मेकअप या स्टेटमेंट ईयररिंग्स के साथ बहुत शानदार लगता है।

Image credits: instagram @kanchipuram_silk_saree_makers
Hindi

सिल्वर ग्रे ब्लाउज

सिल्वर ग्रे ब्लाउज काली साड़ी के साथ सॉफ्ट और सोफिस्टिकेटेड लुक देता है।यह ऑफिस पार्टियों या नाइट इवेंट्स के लिए एक बढ़िया ऑप्शन है। मिनिमल मेकअप के साथ इस लुक को पूरा कर सकते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

पिंक या रोज शेड का ब्लाउज

पिंक या रोज शेड का ब्लाउज काली साड़ी में एक फेमिनिन और फ्रेश टच जोड़ता है। यह कॉम्बिनेशन खासकर यंग लुक के लिए परफेक्ट है। यह हल्के मेकअप के साथ बहुत स्टाइलिश लगता है।

Image credits: pinterest
Hindi

मस्टर्ड येलो ब्लाउज

मस्टर्ड येलो ब्लाउज काली साड़ी के साथ एक यूनिक और ट्रेंडी कॉम्बिनेशन बनाता है। यह रंग आउटफिट को ब्राइट बनाता है और आपको ट्रेडिशनल इवेंट्स में एक खास लुक देता है।

Image credits: pinterest
Hindi

टील या टरकॉइज ब्लाउज

टील या टरकॉइज ब्लाउज काली साड़ी के साथ बहुत ही फ्रेश और मॉडर्न लगता है। यह रंग बहुत कम ही नजर आता है। इसलिए यह एक यूनिक लुक देता है इसके साथ सिल्वर ज्वेलरी पर्फेक्ट कॉम्बिनेशन है।

Image credits: pinterest

सरसों सी खिल उठेंगी, मकर संक्रांति पर पहनें 1K वाले येलो पटियाला सूट

खिलखिला उठेगा बिटिया का चेहरा! 1st बर्थडे पर चुनें 5 बेहतरीन थीम

मुरझाने का झंझट खत्म! टिशू पेपर से बनाएं सालों चलने वाला मोगरा गजरा

नाम ऐसा जो सबसे अलग हो: 2026 के टॉप 20+ मॉडर्न बेबी नेम्स की पूरी लिस्ट