ब्लैक साड़ी पर गोल्डन नहीं ये 6 ब्लाउज कलर देंगे कमाल का लुक
Other Lifestyle Jan 03 2026
Author: Bimla Kumari Image Credits:PINTEREST
Hindi
एमराल्ड ग्रीन ब्लाउज
काली साड़ी के साथ एमराल्ड ग्रीन ब्लाउज एक रॉयल और एलिगेंट लुक देता है। यह रंग हर स्किन टोन पर सूट करता है और बिना सोने की ज्वेलरी के भी आउटफिट को रिच और क्लासी बनाता है।
Image credits: instagram @swtantraofficial
Hindi
मैरून या वाइन कलर का ब्लाउज
मैरून ब्लाउज काली साड़ी में ग्रेस जोड़ता है। यह कॉम्बिनेशन फेस्टिव और पार्टी दोनों मौकों के लिए परफेक्ट है। यह हेवी मेकअप या स्टेटमेंट ईयररिंग्स के साथ बहुत शानदार लगता है।
सिल्वर ग्रे ब्लाउज काली साड़ी के साथ सॉफ्ट और सोफिस्टिकेटेड लुक देता है।यह ऑफिस पार्टियों या नाइट इवेंट्स के लिए एक बढ़िया ऑप्शन है। मिनिमल मेकअप के साथ इस लुक को पूरा कर सकते हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
पिंक या रोज शेड का ब्लाउज
पिंक या रोज शेड का ब्लाउज काली साड़ी में एक फेमिनिन और फ्रेश टच जोड़ता है। यह कॉम्बिनेशन खासकर यंग लुक के लिए परफेक्ट है। यह हल्के मेकअप के साथ बहुत स्टाइलिश लगता है।
Image credits: pinterest
Hindi
मस्टर्ड येलो ब्लाउज
मस्टर्ड येलो ब्लाउज काली साड़ी के साथ एक यूनिक और ट्रेंडी कॉम्बिनेशन बनाता है। यह रंग आउटफिट को ब्राइट बनाता है और आपको ट्रेडिशनल इवेंट्स में एक खास लुक देता है।
Image credits: pinterest
Hindi
टील या टरकॉइज ब्लाउज
टील या टरकॉइज ब्लाउज काली साड़ी के साथ बहुत ही फ्रेश और मॉडर्न लगता है। यह रंग बहुत कम ही नजर आता है। इसलिए यह एक यूनिक लुक देता है इसके साथ सिल्वर ज्वेलरी पर्फेक्ट कॉम्बिनेशन है।