Salwar Suit Trends 2025: ये 5 सूट डिजाइंस रहे सबसे ज्यादा फैशन में
Other Lifestyle Dec 17 2025
Author: Nitu Kumari Image Credits:instagram
Hindi
को-ऑर्ड सूट
साल 2025 में सबसे ज्यादा यंग लड़कियों को को-ऑर्ड सूट पसंद आएं। फ्यूजन से लेकर ट्रेडिशनल डिजाइन इसमें आएं।
Image credits: instagram
Hindi
शरारा
शरारा सूट पिछले साल की तरह इस साल भी काफी वायरल हुआ। स्लीवलेस शॉर्ट कुर्ती के साथ शरारा का घेरा इस बार थोड़ा ज्यादा ही घेरदार रहा।
Image credits: instagram
Hindi
स्लीट कट ए-लाइन सूट
ए लाइन सूट में इस साल थोड़ा सा ट्विस्ट दिया गया। दोनों साइड की जगह सिंगल साइड में स्लिट कट दिया गया। हैवी वर्क या फिर प्लेन दोनों ही पैटर्न में स्लीट कट सूट ट्रेंड में रहा।
Image credits: instagram
Hindi
अंगरखा सूट विद प्लाजो
इस साल अंगरखा सूट ट्रेंड में रहा। लेकिन इसका डिजाइन थोड़ा बदला था। शॉर्ट अंगरखा कुर्ती के साथ प्लाजो या फिर शरारा पैंट जोड़ना लड़कियों ने पसंद किया।
Image credits: pinterest
Hindi
डबल लेयर अनारकली
अनारकली सूट इस बार भी ट्रेंड में रहा। लेकिन ट्रेडिशनल के साथ-साथ इसमें फ्रंट कट डिजाइंस भी काफी वायरल हुआ। इसके अलावा डबल लेयर अनारकली सूट भी काफी बिकें।
Image credits: Asianet News
Hindi
काफ्तान सूट डिजाइंस
साल 2024 में जहां काफ्तान काफी फेमस हुआ था, वहीं इस बार काफ्तान सूट ट्रेंड में रहा। बाजू को ज्यादा ढीला नहीं रखा गया था। इसमें साइड कट दिया गया था।