Hindi

Christmas के लिए बेस्ट 8 रेड ड्रेस, 2K में पाएं स्टाइलिश लुक

Hindi

थ्री कट फुल स्लीव्स ड्रेस

क्रिसमस पार्टी में अगर आपको क्लासिक लुक चाहिए, तो फुल स्लीव्स थ्री कट ड्रेस ट्राई कर सकती हैं। इस तरह के ड्रेस के साथ आप बिग साइज बेल्ट जोड़ें। 

Image credits: instagram
Hindi

शिमरी बॉडीकॉन ड्रेस

बॉडीकॉन ड्रेस क्रिसमस पार्टी के लिए परफेक्ट है। आप तमन्ना सी ड्रेस ऑनलाइन ऑफर में 2 हजार के अंदर खरीद सकती हैं। नाइट पार्टी में ये आपको ग्लॉसी लुक देगा।

Image credits: instagram
Hindi

स्लीट कट रेड ड्रेस

स्लिट कट रेड ड्रेस भी पार्टी में आपको ग्लैमरस लुक देता है। अगर फिगर कुछ इस तरह है, तो रेड स्लिट कट ड्रेस क्रिसमस के लिए चुन सकती हैं।

Image credits: Instagram indulgexpress
Hindi

ऑफ शोल्डर मिडी ड्रेस

ऑफ शोल्डर मिडी सैटिन ड्रेस नाइट पार्टी के लिए परफेक्ट है। आप इस तरह के ड्रेस के साथ पर्ल ज्वेलरी या फिर कुछ इस तरह के चोकर यूज करके महफिल की जान बन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

क्रिसमस ट्री प्रिंट नी-लेंथ ड्रेस

अगर आपको नी-लेंथ ड्रेस पहनना पसंद है, तो फिर आप श्रद्धा कपूर की तरह ड्रेस चुन सकती हैं। यह कंप्लीट क्रिसमस वाइब देता है। 

Image credits: Instagram
Hindi

नेट फुल स्लीव्स शॉर्ट ड्रेस

अगर आप क्रिसमस पार्टी की रात में ठंड को हल्का महसूस करना चाहती हैं, तो फिर फुल स्लीव्स शॉर्ट ड्रेस ट्राई करें। इस तरह की ड्रेस के साथ आप लेगिंग डाल सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

रेड कॉटन ड्रेस

रेड कलर के कॉटन ड्रेस भी आप क्रिसमस के डे पार्टी के लिए पहन सकती हैं। आपको सेम पैटर्न में ड्रेस 500 रुपए के अंदर मिल जाएंगे।

Image credits: instragram

बड़ी बहन भी दिखेगी 10 साल उम्र कम! करिश्मा कपूर से पहनें 7 सूट

'धुरंधर' की उल्फत सी पहनें 7 साड़ी, मदहोश हो जाएंगे शौहर

लटकी हुई तोंद नहीं, क्रिसमस में A-Line Dress से मिलेगी परफेक्ट फिगर

प्लस साइज भी छुपाएं चर्बी! दिव्यांका त्रिपाठी से स्टाइल करें 6 लहंगा